HIL Limited की नई पहचान ‘BirlaNu’, विकास और गुणवत्ता की प्रतिबद्धता का प्रतीक

BirlaNu की अध्यक्ष अवंती बिरला ने कहा, "हमारी नई पहचान, 'BirlaNu', हमारे मूल सिद्धांतों को दर्शाती है. एक ऐसी कंपनी जो हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रयासरत रहती है.

By Abhishek Pandey | March 25, 2025 1:47 PM
an image

BirlaNu: CK बिरला ग्रुप का प्रमुख हिस्सा, HIL Limited ने अपने ब्रांड को नए नाम ‘BirlaNu’ के रूप में पुनः प्रस्तुत किया है. यह नई पहचान कंपनी की विकास रणनीति को दर्शाने के साथ-साथ भवन निर्माण उत्पादों के क्षेत्र में उत्कृष्टता के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को भी प्रतिबिंबित करती है.

BirlaNu के भारत और यूरोप में कुल 32 निर्माण संयंत्र (मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज़) हैं. कंपनी 80 से अधिक देशों में अपने ग्राहकों और साझेदारों को सेवा प्रदान करती है.

BirlaNu की अध्यक्ष अवंती बिरला ने कहा, “हमारी नई पहचान, ‘BirlaNu’, हमारे मूल सिद्धांतों को दर्शाती है. एक ऐसी कंपनी जो हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रयासरत रहती है. हम इस व्यवसाय में हैं क्योंकि हम गुणवत्ता, नवाचार और टिकाऊपन में विश्वास रखते हैं. गृहस्वामी, बिल्डर और डिज़ाइनर हमारे काम के केंद्र में हैं. चाहे वह बेहतर सामग्री तैयार करना हो, स्थिरता को बढ़ावा देना हो, या निर्माण में नई सोच लाना हो, हमारा उद्देश्य टिकाऊ और उत्कृष्ट निर्माण संरचनाओं का निर्माण करना है.”

टिकाऊ निर्माण सामग्री में अग्रणी पहल

BirlaNu के प्रबंध निदेशक और सीईओ अक्षत सेठ ने कहा, “हमारा ध्यान हमेशा उच्च-गुणवत्ता वाली, टिकाऊ निर्माण सामग्री पर रहा है. हमारी उत्पाद श्रृंखला में पाइप्स, निर्माण रसायन (Construction Chemicals), पुट्टी, छतें, दीवारें और फर्श शामिल हैं, जो आधुनिक निर्माण आवश्यकताओं को पूरा करती हैं.”

Also Read: महिलाओं के लिए बजट में रेखा गुप्ता ने किया बड़ा ऐलान, हर महीने 2500 रुपए देगी सरकार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version