होली पर बंपर डिस्काउंट पाने के लिए हो जाएं तैयार, जानें कहां और कैसे उठा सकेंगे फायदा

Holi 2025 Discount Offers: होली 2025 पर इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े, मिठाइयां, ग्रॉसरी और होम डेकोर पर बंपर डिस्काउंट मिलने वाला है. अगर आप स्मार्टफोन, कपड़े, मिठाइयां, पेंट या ग्रॉसरी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह त्योहार आपके लिए बेस्ट डील्स लाने वाला है.

By KumarVishwat Sen | February 15, 2025 8:09 PM
an image

Holi 2025 Discount Offers: होली भारत का एक प्रमुख त्योहार है, जिसे रंगों, खुशियों और नई खरीदारी के साथ मनाया जाता है. इस साल 14 मार्च को होली मनाई जाएगी. रंगों के इस त्योहार में लोग जमकर खरीदारी करते हैं. हर साल की तरह इस साल की होली के मौके पर भी विभिन्न ब्रांड्स और कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए शानदार डिस्काउंट ऑफर्स और स्पेशल डील्स लेकर आने वाली हैं. अगर आप इस होली इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े, गिफ्ट आइटम्स या किराने का सामान खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. आइए जानते हैं कि होली 2025 में किन चीजों की खरीद पर भारी डिस्काउंट मिलने की संभावना है और आप इन ऑफर्स का अधिक से अधिक लाभ कैसे उठा सकते हैं?

इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेस पर बंपर छूट

होली के मौके पर कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और रिटेल स्टोर्स स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर और टीवी जैसी चीजों पर भारी छूट देते हैं.

  • अमेजन, फ्लिपकार्ट और टाटा क्लिक पर 30-50% तक का डिस्काउंट मिल सकता है.
  • बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डील्स के साथ अतिरिक्त 10-15% कैशबैक भी मिल सकता है.
  • होली सेल में ईएमआई ऑप्शन के साथ बिना ब्याज वाले ऑफर्स भी उपलब्ध रहेंगे.

फैशन और कपड़ों पर शानदार ऑफर्स

  • होली का मतलब है नए और रंग-बिरंगे कपड़ों की खरीदारी.
  • इस साल होली 2025 सेल में आप ब्रांडेड कपड़ों पर 50-70% तक की छूट पा सकते हैं.
  • मिंत्रा, अजियो, नाइका फैशन और लाइमरोड जैसी वेबसाइट्स पर बंपर ऑफर्स आएंगे.
  • होली पर खास व्हाइट कुर्ते, साड़ी, टी-शर्ट और एथनिक वियर पर बेस्ट डील्स मिलेंगी.
  • कई स्टोर्स पर “बाय 1 गेट 1 फ्री” का ऑफर भी उपलब्ध होगा.

मिठाइयां, ड्राय फ्रूट्स और गिफ्ट पैक्स पर भारी छूट

  • त्योहारों पर मिठाइयां और ड्राय फ्रूट्स खरीदने का ट्रेंड हर साल बढ़ता जा रहा है.
  • हल्दीराम, बीकानेरवाला, ओम स्वीट्स जैसी मिठाई ब्रांड्स पर 25-40% तक का ऑफर मिल सकता है.
  • अमेजन और बिग बास्केट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर गिफ्ट पैक्स और चॉकलेट्स पर बेस्ट डील्स होंगी.
  • कुछ ब्रांड्स होली स्पेशल गुजिया और ठंडाई पैक्स पर भी डिस्काउंट देंगे.

ऑनलाइन ग्रॉसरी और किचन प्रोडक्ट्स पर छूट

  • होली की तैयारियों के लिए आटा, घी, तेल, मसाले और स्नैक्स की खरीदारी में भी डिस्काउंट ऑफर मिलेगा.
  • बिगबास्केट, ग्रोफर्स, अमेज़न पैंट्री और फ्लिपकार्ट ग्रॉसरी पर 20-40% तक की छूट मिलेगी.
  • किचन अप्लायंसेस जैसे मिक्सर ग्राइंडर, गेस स्टोव और ओटीजी पर भी ऑफर्स होंगे.

ऐसे उठाएं डिस्काउंट ऑफर्स का फायदा

  • अर्ली बर्ड ऑफर्स का फायदा उठाएं: कई वेबसाइट्स होली सेल से कुछ दिन पहले एक्सक्लूसिव ऑफर्स निकालती हैं.
  • कैशबैक और कूपन कोड का इस्तेमाल करें: विभिन्न बैंक और वॉलेट कंपनियां होली पर खास ऑफर्स देती हैं.
  • कीमतों की तुलना करें: खरीदारी से पहले विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर प्राइस चेक करें.
  • फ्लैश सेल्स पर नजर रखें: अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी साइट्स पर सीमित समय के लिए एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलता है.

इसे भी पढ़ें: UPS: 23 लाख सरकारी कर्मचारियों की 1 अप्रैल से खुल जाएगी किस्मत, लागू होने वाली है नई पेंशन स्कीम

त्योहार पर आने वाला बेस्ट डील

होली 2025 पर कई तरह की खरीदारी पर शानदार डिस्काउंट ऑफर्स मिलने वाले हैं. अगर आप स्मार्टफोन, कपड़े, मिठाइयां, पेंट या ग्रॉसरी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह त्योहार आपके लिए बेस्ट डील्स लाने वाला है.

इसे भी पढ़ें: महाकुंभ वाली मोनालिसा का हो गया मेकओवर! गिफ्ट में मिला हीरे का जेवर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version