कौनसे सिक्कों की सबसे ज्यादा मांग है?
- ब्रिटिश इंडिया के सिक्के (1835-1947)
- आजादी के बाद जारी पहले सिक्के, जैसे 1 रुपये का सिक्का 1950 का
- त्रुटिपूर्ण (Error Coins), जिनमें प्रिंटिंग मिस्टेक होती है
- कम संख्या में जारी सिक्के, जैसे 5 रुपये के कुछ विशेष एडिशन
उदाहरण के तौर पर साल 1939 में जारी एक रुपया चांदी का सिक्का eBay और दूसरे प्लेटफॉर्म पर 1 लाख रुपये तक में बिक चुका है.
कहां बेच सकते हैं पुराने सिक्के?
आप इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर अपने सिक्के बेच सकते हैं.
- eBay India
- Indiamart
- Quikr
- Coinbazaar (www.coinbazaar.in)
- Numismatic Society of India (यहां सिक्कों की नीलामी होती है.)
- ध्यान देने वाली बात यह है कि पहले OLX जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी पुराने और दुर्लभ सिक्कों की ऑनलाइन बिक्री होती थी, फर्जीवाड़े की वजह से एक्सपर्ट ऐसी साइटों पर सिक्कों की बिक्री करने से मना करते हैं. इसलिए केवल प्रामाणिक वेबसाइट और विक्रेता-सत्यापन वाले प्लेटफॉर्म्स का ही इस्तेमाल करें.
इसे भी पढ़ें: अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ से चीन को होगा भारी नुकसान, जीडीपी में होगी 2-2.5% तक गिरावट
सिक्के बेचने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
- सिक्के की हालत (condition) और प्रामाणिकता (authenticity) बहुत मायने रखती है.
- सिक्के की तारीख, धातु और आकार की जानकारी रखें.
- किसी एक्सपर्ट से अपने सिक्कों का मूल्यांकन (valuation) जरूर करवाएं.
- नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन और पहचान प्रमाण देना जरूरी होता है.
इसे भी पढ़ें: 50 रुपये महंगा हो गया एलपीजी सिलेंडर, उज्ज्वला कनेक्शन पर भी बढ़ेगा दाम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.