Black Money: क्या आपकी जेब में भी है काला धन? जानिए कैसे बन जाता है सफेद पैसा काला

Black Money: ब्लैक मनी सिर्फ नेताओं या अमीरों की कहानी नहीं है, ये आपकी-हमारी जेब में भी पल सकता है. कैश में कमाई छुपाना, बिना बिल के लेन-देन करना—यही बनाता है सफेद पैसे को काला. टैक्स से बचने की चाल ही असली ब्लैक मनी है.

By Abhishek Pandey | April 11, 2025 4:07 PM
an image

Black Money: अब जरा ईमानदारी से बताइए, जब टीवी पर ‘ब्लैक मनी’ की खबर आती है, तो आपको भी लगता है कि ये बड़े-बड़े नेताओं, अफसरों, बिजनेसमैन की बात है. लेकिन क्या आपको पता है कि ब्लैक मनी आपके-हमारे जैसे आम लोगों की जेब में भी पल-बढ़ सकता है? चलिए, बड़ी-बड़ी परिभाषाओं में नहीं पड़ते, सीधा मुद्दे पर आते हैं.

ब्लैक मनी मतलब?

जैसे कोई बच्चा जेब खर्च मांगे और फिर वो पैसे छुपा ले – वैसे ही जब कोई इंसान अपनी कमाई छुपा लेता है ताकि टैक्स न देना पड़े, तो वो बन जाता है ब्लैक मनी. सरकार कहती है – “कमाई करो, टैक्स दो.” लेकिन लोग कहते हैं – “कमाई करेंगे, लेकिन टैक्स नहीं देंगे.” बस यहीं से पैदा होता है ब्लैक मनी.

कैसे बनता है ब्लैक मनी?

  • मोहल्ले वाला डॉक्टर बोले – “कैश में दो, बिल की क्या ज़रूरत है?”
  • दुकान वाला बोले – “UPI करोगे तो GST लग जाएगा, कैश दो.”
  • किसी ने मकान बेचा, रजिस्ट्री में कम दाम दिखाया, बाकी कैश में ले लिया.
  • अफसर साहब बोले – “काम करवा दूंगा, लेकिन थोड़ा ‘खर्चा पानी’ लगेगा.”

भाई साहब, ये सब छोटे-छोटे तरीके हैं ब्लैक मनी को जन्म देने के.

आम लोग भी बनाते हैं क्या ब्लैक मनी?

बिलकुल! आपने घर ट्यूशन पढ़ाया, दस-पंद्रह हज़ार कैश मिला और उसे टैक्स में नहीं दिखाया – हो गया ब्लैक मनी. फ्रीलांसिंग से कमाई की, बैंक में आया पैसा, लेकिन ITR में गायब – ब्लैक मनी. मतलब ये खेल सिर्फ अमीरों का नहीं है, हम जैसे लोगों का भी है.

Also Read: लाड़ली बहनों की 1250 रुपये की किस्त में देरी, सरकार जल्द कर सकती है ट्रांसफर

सरकार कैसे पकड़ती है?

अब सरकार भी जागरूक है.
– पैन-आधार लिंक,
– बैंक ट्रांजैक्शन की निगरानी,
– इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर,
– और हां, डिजिटल पेमेंट से बच नहीं सकते जनाब.

तो क्या करें?

  • कैश से दूर रहें जितना हो सके.
  • हर इनकम का हिसाब रखें.
  • साल भर में एक बार ITR भरना सीख लें.
  • “बिल दो भाई, सरकार को टैक्स चाहिए” वाली आदत डाल लें.

क्योंकि भाई, आज नहीं तो कल, सरकार आपकी जेब का एक्स-रे कर ही देगी.
और अगर उसमें निकला ‘काला धन’… तो फिर ‘रंगे हाथ’ पकड़े जाओगे

Also Read: लाड़ली बहनों की 1250 रुपये की किस्त में देरी, सरकार जल्द कर सकती है ट्रांसफर

Also Read: ‘तू नौकरी कर, खेती तेरे बस की नहीं’ लेकिन सोनिया ने बना दिया लाखों का मशरूम फार्म

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version