Hyperloop Test Track Video: 1100 KM प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन! पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक तैयार
Hyperloop Test Track Ready: भारतीय रेलवे पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में नया इतिहास रचने की तैयारी में है. देश में बहुत जल्द 1100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी. इसको लेकर तैयारी तेजी से चल रही है.
By ArbindKumar Mishra | February 25, 2025 8:44 PM
Hyperloop Test Track Ready: भारत में पहली बार 1100 KM प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ने वाली है. इस दिशा में काम भी शुरू हो चुकी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर एक वीडिया पोस्ट किया और बताया कि IIT मद्रास में हाइपरलूप परियोजना पर काम चल रहा है. रेल मंत्री ने एक्स पर वीडियो के साथ पोस्ट किया, आईआईटी मद्रास में हाइपरलूप परियोजना, सरकार और अकादमिक सहयोग से भविष्य के परिवहन में नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहा है.
आईआईटी मद्रास ने तैयार किया 422 मीटर लंबा ट्रैक
आईआईटी मद्रास ने 422 मीटर एक हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक तैयार कर लिया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें टेस्ट ट्रैक को साफ देखा जा सकता है.
The hyperloop project at @iitmadras; Government-academia collaboration is driving innovation in futuristic transportation. pic.twitter.com/S1r1wirK5o
रेल मंत्री ने जो वीडियो जारी किया, उसमें साफ नजर आ रहा है, हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक एक वैक्यूम ट्यूब के अंदर तैयार किया गया है. जिसमें ट्रेन चुंबकीय तकनीक से चलती है.
हाइपरलूप ट्रैक एक हाईटेक तकनीक है, जिसमें एक वैक्यूम ट्यूब के अंदर तेज रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी. हाई-स्पीड हाइपरलूप में पॉड्स को वैक्यूम ट्यूब के भीतर चुंबकीय तकनीक पर चलाया जाता है. इसमें ट्रेन 1100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. यूरोप में इसी तकनीक से ट्रेन चलाई जा रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.