रेपो रेट की मार : आईसीआईसीआई बैंक ने ग्राहकों को दिया झटका, लेंडिंग रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी

बैंकों की उधारी से होम लोन, ऑटो लोन और उनकी मासिक किस्त यानी ईएमआई जुड़े होते हैं. आईसीआईसीआई बैंक द्वारा लेंडिंग रेट में 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ोतरी किए जाने के बाद होम लोन और ऑटो लोन महंगा होने के साथ ही उनकी ईएमआई महंगी हो जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2022 1:56 PM
an image

नई दिल्ली : भारत में महंगाई की मार झेल रहे लोगों को अब आरबीआई की रेपो रेट की मार भी सहनी पड़ रही है. देश में पेट्रोल-डीजल, टमाटर, खाद्य तेल और खाने-पीने की वस्तुओं के दाम में बढ़ोतरी के साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) भी लोगों की जेब पर डाका डालने में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाह रहा है. आरबीआई ने बुधवार को द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा के तहत प्रमुख नीतिगत ब्याज दरों (रेपो रेट) में 50 बेसिस प्वाइंट यानी 0.50 फीसदी बढ़ाकर 4.9 फीसदी कर दिया है. भारत के केंद्रीय बैंक द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी करने का फैसला किए जाने के दूसरे दिन प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों में शुमार आईसीआईसीआई बैंक ने लेंडिंग रेट यानी उधारी पर ब्याज दर में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. आईसीआईसीआई ने उधारी पर ब्याज दर में करीब 50 बेसिस प्वाइंट यानी 0.50 फीसदी बढ़ोतरी कर दिया है.

उधारी पर 8.60 फीसदी ब्याज वसूलेगा बैंक

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों में शुमार आईसीआईसीआई बैंक ने आरबीआई द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के दूसरे दिन लेंडिंग रेट में 50 बेसिस प्वाइंट यानी 0.50 फीसदी बढ़ोतरी कर दिया है. ब्याज दर में इस बढ़ोतरी के साथ आईसीआईसीआई बैंक द्वारा मुहैया कराए जाने वाली उधारी यानी कर्ज पर इंटरेस्ट रेट 8.60 फीसदी हो जाएगी. हालांकि, इस बढ़ोतरी से पहले आईसीआईसीआई बैंक उधारी पर ग्राहकों से 8.10 फीसदी ब्याज वसूल रहा था.

होम लोन और ऑटो लोन हो जाएंगे महंगा

बता दें कि बैंकों की उधारी से होम लोन, ऑटो लोन और उनकी मासिक किस्त यानी ईएमआई जुड़े होते हैं. आईसीआईसीआई बैंक द्वारा लेंडिंग रेट में 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ोतरी किए जाने के बाद होम लोन और ऑटो लोन महंगा होने के साथ ही उनकी ईएमआई महंगी हो जाएगी. आशंका यह जताई जा रही है कि आईसीआईसीआई बैंक के बाद अब देश के दूसरे बैंक पर लोन को महंगा कर देंगे.

Also Read: लोन लेने वालों पर RBI की दोहरी मार, एक महीने के अंदर रेपो रेट में दूसरी बार की गई 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी
आरबीआई ने रेपो रेट में अब तक 0.90 फीसदी की बढ़ोतरी

बताते चलें कि आरबीआई ने 8 जून बुधवार को लगातार दूसरे महीने प्रमुख नीतिगत ब्याज दर (रेपो रेट) में इजाफा करने का फैसला किया है. इससे पहले आरबीआई ने 4 मई 2022 को रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट यानी 0.40 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया था. केंद्रीय बैंक के इस कदम से मई में रेपो रेट 4 फीसदी से बढ़कर 4.4 फीसदी तक पहुंच गई थी. अब जबकि आरबीआई ने बुधवार 8 जून को रेपो रेट में इजाफा किया है, तो रेपो रेट में अब तक कुल 0.90 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हो गई है. इसके साथ ही, रेपो रेट 4.4 फीसदी से बढ़कर 4.9 फीसदी तक पहुंच गई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version