ICICI बैंक वसूलेगी 1 फीसदी शुल्क: आईसीआईसीआई बैंक अगले महीने की 20 तारीख से यह शुल्क लागू करेगा. अगले महीने से किराए के भुगतान के लिए आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए होने वाले सभी लेनदेन पर 1 फीसदी का शुल्क वसूलेगा. गौरतलब है कि कुछ प्लेटफॉर्म जैसे रेड जिराफ, माईगेट, पेटीएम अपने क्रेडिट कार्ड के जरिए किराये का भुगतान की इजाजत देते हैं. हालांकि, इसके बदले वो शुल्क भी लेते हैं.
किराया वसूलने वाला बना पहला बैंक: गौरतलब है कि कोई भी बैंक इस तरह के लेन-देन पर अब शुल्क नहीं लगाया था. ICICI बैंक देश की पहली ऐसी बैंक बन गई है जो अपने क्रेडिट कार्ड के जरिये किए गए किराए के भुगतान पर शुल्क लगेगा. ऐसे में इस बात का अंदेशा भी जताया जा रहा है कि आने वाले समय में कई और बैंक भी ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड पर इस तरह का शुल्क लगा सकती है.
अगले महीने से लागू होगी शुल्क: आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए लेनदेन पर 1 फीसदी शुल्क अगले महीने की 20 तारीख यानी 20 अक्टूबर से लागू करेगा. बैंक के इस नियम के अनुसार अब ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड के जरिये किए गए किराए के भुगतान पर 1 फीसदी का शुल्क देना होगा. हालांकि, कई जानकारों की राय है कि अभी एक महीने का समय है, ऐसे में ग्राहक कई और विकल्प पर भी विचार कर सकते हैं.
Also Read: SBI Scheme: एसबीआई सीनियर सिटीजन ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, इस स्कीम की बढ़ी मियाद, मिलेगा तगड़ा रिटर्न
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.