छापेमारी के बाद IFFCO ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ”सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा झूठा प्रचार”

Fake News: भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (IFFCO) ने राजस्थान के किशनगढ़ में कुछ इकाइयों पर हुई छापेमारी के बाद सोशल मीडिया और मीडिया में चल रहे भ्रामक प्रचार को खारिज किया है. इफको ने स्पष्ट किया कि छापेमारी में उसके उर्वरक नहीं मिले हैं और 'सागरिका दानेदार' जैवउत्प्रेरक पूरी तरह वैध व गुणवत्तापूर्ण है. इफको ने किसानों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और इफको के उत्पादों पर विश्वास बनाए रखें.

By KumarVishwat Sen | June 3, 2025 6:11 PM
an image

Fake News: भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (IFFCO) ने सोशल मीडिया, समाचार पत्रों और विभिन्न मीडिया चैनलों के माध्यम से फैलाई जा रही अफवाहों को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की है. IFFCO ने एक आधिकारिक ट्वीट में कहा है कि राजस्थान के किशनगढ़ में कुछ उर्वरक इकाइयों पर हुई छापेमारी के बाद IFFCO के उत्पादों को लेकर ‘भ्रामक दुष्प्रचार’ किया जा रहा है, जो पूरी तरह निराधार और झूठा है.

IFFCO के उर्वरक नहीं पाए गए घटनास्थल पर

IFFCO ने स्पष्ट किया है कि छापे के दौरान जिन स्थानों पर कार्रवाई की गई, वहां IFFCO का कोई भी उर्वरक बरामद नहीं हुआ है. इसलिए IFFCO ने किसानों और आम लोगों से अपील की है कि वे इस झूठे प्रचार से बचें और कंपनी की गुणवत्ता व विश्वसनीयता पर भरोसा बनाए रखें. IFFCO ने यह भी कहा है कि यह किसानों की संस्था है और किसानों के हितों की रक्षा करना उसका पहला उद्देश्य है.

सागरिका दानेदार को लेकर भी दी सफाई

IFFCO ने इस बात की भी पुष्टि की कि कुछ स्थानों पर उसके संयुक्त उपक्रम Aquagri द्वारा निर्मित ‘सागरिका दानेदार बायोस्टीम्युलेंट’ अवश्य पाया गया है, लेकिन इसमें किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता नहीं है. यह उत्पाद केंद्रीय शोध संस्था CSIR-CSMCRI की ओर से विकसित तकनीक पर आधारित है और भारत सरकार के सभी मानकों और नियमों का पालन करता है.

Granulation सामग्री भी मान्य

IFFCO ने यह भी बताया कि जिन कच्चे माल जैसे डोलोमाइट, जिप्सम, सीवीड पाउडर और बेंटोनाइट को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है, वे सभी ‘सागरिका दानेदार’ के निर्माण (granulation) में उपयोग होने वाली स्वीकृत सामग्री हैं. इनमें कुछ भी गैरकानूनी नहीं है.

इसे भी पढ़ें: भारत-रूस के आगे चीन-पाकिस्तान फेल, 10 महीने की हाई पर क्रूड ऑयल का आयात

IFFCO ने किसानों से भरोसा रखने की अपील की

IFFCO ने किसानों और उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस तरह के भ्रामक प्रचार से सावधान रहें. IFFCO के गुणवत्तायुक्त उर्वरकों व जैव-उत्तेजकों (बायोस्टीम्युलेंट्स) का उपयोग करते रहें, जो उनकी उपज को बढ़ाने में पूरी तरह सुरक्षित और लाभकारी हैं.

इसे भी पढ़ें: अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में फिर गिरावट, ईरान से कारोबार की जांच बनी बड़ी वजह

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version