IIT Baba की कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश, विदेश में करते थे नौकरी

IIT Baba: प्रयागराज महाकुंभ में इन दिनों "आईआईटी वाले बाबा" की चर्चा जोरों पर है. उनका नाम अभय सिंह है, जिन्होंने आईआईटी मुंबई से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की है. महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु उनसे मिलने और बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं.

By Abhishek Pandey | January 19, 2025 9:54 AM
an image

IIT Baba: महाकुंभ 2025 में एक आईआईटियन बाबा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों का ध्यान खींचा है. बाबा का असली नाम अभय सिंह है, जो कभी आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई कर चुके हैं. वायरल वीडियो में बाबा खुद बता रहे हैं कि वह एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के छात्र रहे हैं और उन्होंने शांति की तलाश में सबकुछ त्याग दिया.

हरियाणा से आईआईटी बॉम्बे तक का सफर

अभय सिंह का जन्म हरियाणा के झज्जर जिले में हुआ. उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा हरियाणा में पूरी की. 12वीं के बाद उन्हें आईआईटी जेईई परीक्षा के बारे में पता चला, और इसके लिए उन्होंने दिल्ली में कोचिंग जॉइन की. उनकी मेहनत रंग लाई, और 2008 में उन्होंने आईआईटी जेईई में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 731 हासिल की. इसके बाद उनका दाखिला आईआईटी बॉम्बे के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (2008-2012) बैच में हुआ.

उच्च शिक्षा और करियर की शुरुआत

आईआईटी से ग्रेजुएशन के बाद अभय सिंह ने डिजाइन में मास्टर्स (एमडेस) की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने कुछ समय तक फोटोग्राफी के क्षेत्र में भी काम किया. उन्होंने कनाडा में तीन साल तक नौकरी की, जहां उनका सालाना पैकेज 36 लाख रुपये था.

Also Read: Shark Tank-4: गौरव तनेजा की शार्क टैंक इंडिया में एंट्री, अनुपम मित्तल ने किया बिजनेस मॉडल पर सवाल

विज्ञान से आध्यात्म की ओर कदम

बाबा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी आध्यात्मिक यात्रा तब शुरू हुई, जब उन्होंने जीवन के गहरे सवालों के उत्तर ढूंढने शुरू किए. उन्होंने दर्शनशास्त्र, सुकरात, प्लेटो और उत्तर आधुनिकता जैसे विषयों पर गहन अध्ययन किया. इन्हीं अध्ययनों के दौरान उन्होंने महसूस किया कि जीवन की सच्ची खुशी और शांति केवल आध्यात्मिकता में है.

आधुनिक विज्ञान को छोड़कर आध्यात्मिकता का रास्ता

अभय सिंह ने बताया कि उन्होंने सत्य की खोज के लिए अपनी सफल करियर की राह छोड़ी और शांति की तलाश में एक साधु का जीवन अपनाया. अब वह महाकुंभ में अपने विचारों और अनुभवों को साझा कर रहे हैं. उनका यह अनोखा सफर विज्ञान और आध्यात्म के बीच एक सेतु के रूप में लोगों को प्रेरित कर रहा है.

Also Read : सैफ अली खान ने बीमा कंपनी से 36 लाख रुपये का दावा किया, 25 लाख रुपये की स्वीकृति मिली

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version