12 लाख तक की आमदनी टैक्स फ्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उम्मीदों के अनुरूप मिडिल क्लास को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी को पूरी तरह से टैक्स फ्री किए जाने का ऐलान किया है. यह छूट नई आयकर व्यवस्था में दी गई है. स्टैंडर्ड डिडक्शन 75,000 रुपये के साथ सैलरीड पर्सन को अब 12.75 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी पर कोई टैक्स नहीं देना होगा.
टैक्स स्लैब में बदलाव
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स स्लैब में भी बदलाव का प्रस्ताव किया है. इसके तहत, अब 0 से 4 लाख रुपये सालाना आमदनी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. 4 से 8 लाख रुपये की आमदनी पर 5%, 8 से 12 लाख रुपये पर 10%, 12 लाख से 16 लाख रुपये पर 15%, 16 से 20 लाख रुपये पर 20%, 20 लाख रुपये से 24 लाख रुपये पर 25% और 24 लाख रुपये से ऊपर की सालाना आमदनी पर 30% टैक्स लगेगा.
आयकर कैलकुलेटर की सहायता से अपनी कर कटौती की जांच करें. Income Tax Calculator
इसे भी पढ़ें: Budget 2025: निर्मला सीतारमण ने कहा – अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा
नई कर व्यवस्था में फायदा ही फायदा
- 12 लाख की आमदनी पर 71,500 का फायदा: अगर आपकी सालाना आमदनी 12 लाख रुपये है, तो फिलहाल आपको 71,500 रुपये टैक्स देना पड़ता है. लेकिन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऐलान के बाद आपको कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा. इसका मतलब यह कि आपको 12 लाख की सालाना आमदनी पर सीधा 71,500 रुपये का फायदा होगा.
- 13 लाख की आमदनी पर 22,100 का फायदा: अगर आपकी सालाना आमदनी 13 लाख रुपये है, तो आपको फिलहाल 88,400 रुपये का टैक्स देना पड़ता है. लेकिन, वित्त मंत्री के नए टैक्स स्लैब की घोषणा के बाद आपको अब केवल 66,300 रुपये ही टैक्स के तौर पर देना पड़ेगा. यानी आपको 22,100 रुपये का सीधा फायदा होगा.
- 15 लाख की आमदनी पर 32,500 का फायदा: अगर आपकी सालाना आमदनी 15 लाख रुपये है, तो आपको फिलहाल 1.30 लाख रुपये का टैक्स देना पड़ता है. लेकिन, सरकार की ओर से छूट दिए जाने के बाद आपको केवल 97,500 रुपये ही टैक्स के तौर पर देना होगा. यानी आपको 32,500 रुपये का सीधा फायदा होगा.
- 17 लाख की आमदनी पर 54,600 का फायदा: अगर आपकी सालाना आमदनी 17 लाख रुपये है, तो आपको फिलहाल 1,84,600 लाख रुपये का टैक्स देना पड़ता है. लेकिन, सरकार की ओर से छूट दिए जाने के बाद आपको केवल 1.30 लाख रुपये ही टैक्स के तौर पर देना होगा. यानी आपको 54,600 रुपये का सीधा फायदा होगा.
- 22 लाख की आमदनी पर 1,00,100 का फायदा: अगर आपकी सालाना आमदनी 22 लाख रुपये है, तो आपको फिलहाल 3,40,600 लाख रुपये का टैक्स देना पड़ता है. लेकिन, सरकार की ओर से छूट दिए जाने के बाद आपको केवल 2,40,500 लाख रुपये ही टैक्स के तौर पर देना होगा. यानी आपको 1,00,100 रुपये का सीधा फायदा होगा.
- 25 लाख की आमदनी पर 1,14,400 का फायदा: अगर आपकी सालाना आमदनी 25 लाख रुपये है, तो आपको फिलहाल 4,34,200 लाख रुपये का टैक्स देना पड़ता है. लेकिन, सरकार की ओर से छूट दिए जाने के बाद आपको केवल 3,19,800 लाख रुपये ही टैक्स के तौर पर देना होगा. यानी आपको 1,14,400 रुपये का सीधा फायदा होगा.
इसे भी पढ़ें: Budget 2025: इनकम टैक्स में बड़ा बदलाव, 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.