Home Badi Khabar income tax e-filing : अगर भूल गये हैं इनकम टैक्स इ-फाइलिंग अकाउंट का पासवर्ड, तो घबराये नहीं, ऐसे करें रीसेट

income tax e-filing : अगर भूल गये हैं इनकम टैक्स इ-फाइलिंग अकाउंट का पासवर्ड, तो घबराये नहीं, ऐसे करें रीसेट

0
income tax e-filing : अगर भूल गये हैं इनकम टैक्स इ-फाइलिंग अकाउंट का पासवर्ड, तो घबराये नहीं, ऐसे करें रीसेट

income tax e-filing: ऐसे लोग जो इ-फाइलिंग सुविधा से खुद ही टैक्स रिटर्न फाइल कर रहे हैं और अपने अकाउंट का पासवर्ड भूल गये हैं, वे परेशान न हों. इन आसान से स्टेप्स को अपनाकर आप अपने अकाउंट का पासवर्ड फिर से रीसेट कर सकते हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार इ-फाइलिंग अकाउंट में पासवर्ड को दो तरीकों से री-सेट किया जा सकता है. पहला इ-फाइलिंग ओटीपी के जरिये और दूसरा आधार ओटीपी का प्रयोग करके.

इ-फाइलिंग ओटीपी से रीसेट करें पासवर्ड

आधार ओटीपी ऑप्शन करें का प्रयोग : इस सुविधा का प्रयोग आप तभी कर सकेंगे, जब आपका पैन और आधार लिंक्ड होगा. इसमें भी इ-फाइलिंग ओटीपी ऑप्शन की तरह ही इ-फाइलिंग के होम पेज पर लॉग-इन में रीसेट पर क्लिक करें.

नेक्स्ट पेज पर यूजर आइडी (आपका पैन नंबर) और कैप्चा डालें.

नेक्स्ट पेज पर ड्रॉप डाउन बॉक्स में यूजिंग आधार ओटीपी के ऑप्शन को सेलेक्ट करें और कंटीन्यू पर क्लिक करें. आपके सामने एक नया पेज होगा, जहां आपको अपना आधार नंबर कन्फर्म करना होगा. यहां आधार नंबर डालें और जनरेटेड आधार ओटीपी पर क्लिक करें.

Also Read: Indian Railways/IRCTC News: अब WhatsApp पर पायें PNR की जानकारी, साथ ही जानें ट्रेनों की लाइव लोकेशन, बस आपको करना होगा ये छोटा सा काम

क्लिक करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी भेजा जायेगा.

अब बॉक्स में आधार ओटीपी डालें और न्यू पासवर्ड जनरेट करें. सबमिट पर क्लिक करतेे ही आपका पासवर्ड अपडेट हो जायेगा.

Also Read: इमरान पर निशाना : पाकिस्तान में सांसद-विधायक दे सकते हैं सामूहिक इस्तीफा, 13 दिसंबर को लाहौर में रैली

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version