AI, डेटा इंटेलिजेंस और ग्राउंड रिपोर्ट का हुआ इस्तेमाल
विभाग ने संदेहास्पद गतिविधियों की पहचान के लिए थर्ड-पार्टी सोर्स से प्राप्त वित्तीय डेटा, जमीनी स्तर की खुफिया जानकारी और एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीकों का सहारा लिया. इसके बाद महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, पंजाब और मध्यप्रदेश में तलाशी और जब्ती अभियान चलाए गए, जहां से महत्वपूर्ण डिजिटल सबूत मिले.
किन धाराओं का हुआ दुरुपयोग?
CBDT के अनुसार, ITR में जिन आयकर धाराओं का सबसे ज्यादा दुरुपयोग हुआ है, वे हैं:
धारा 10(13A), 80GGC, 80E, 80D, 80EE, 80EEB, 80G, 80GGA, और 80DDB. इन धाराओं के तहत बिना उचित प्रमाण के छूट का दावा किया गया, जिनमें मल्टीनेशनल कंपनियों (MNCs), सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों (PSUs), सरकारी कर्मचारियों, शिक्षाविदों और उद्यमियों तक को शामिल पाया गया है.
कैसे होता है यह फर्जीवाड़ा? (Income Tax)
बिचौलिये टैक्सपेयर को ज्यादा रिफंड दिलाने का लालच देते हैं. बदले में कमीशन लेते हैं.
ITR दाखिल करते वक्त फर्जी ईमेल आईडी बनाई जाती है, जिससे आधिकारिक नोटिस टैक्सपेयर तक नहीं पहुंचते.
Also Read: UP, बिहार में क्या चल रहा है आज 15 जुलाई 2025 को पेट्रोल डीजल के रेट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.