Income Tax Return Filing 2025: इनकम टैक्स रिटर्न यानी ITR भरना कई लोगों को डरावना लग सकता है, खासकर जब आप पहली बार इसे ऑनलाइन कर रहे हों. लेकिन अगर सही जानकारी हो तो ये प्रक्रिया बहुत ही आसान हो जाती है. इस साल रिटर्न फाइलिंग की समयसीमा (15 सितंबर 2025) पिछली बार की तुलना में कम रखी गई है, इसलिए तैयारी पहले से करना ज़रूरी है.
ITR फाइलिंग के लिए जरूरी यूटिलिटी अब तक पोर्टल पर नहीं
पिछले साल अप्रैल के मध्य में ITR फाइलिंग की सुविधा पोर्टल पर चालू हो गई थी, लेकिन इस साल 26 मई 2025 तक AY 2025-26 (FY 2024-25) के लिए पोर्टल अपडेट नहीं हुआ है. यानी अभी रिटर्न फाइल नहीं किया जा सकता. तब तक आप इस समय का उपयोग फाइलिंग की तैयारी और जानकारी जुटाने में कर सकते हैं.
ITR ऑनलाइन फाइल कैसे करें? यहां जानिए पूरा स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
स्टेप 1: लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करें
- वेबसाइट: https://www.incometax.gov.in
- अगर आप पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो लॉगिन करें (यूज़र ID/PAN, पासवर्ड और कैप्चा).
- नए यूज़र को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.
स्टेप 2: ‘File Income Tax Return’ ऑप्शन चुनें
- डैशबोर्ड पर ‘e-File’ टैब पर क्लिक करें
- फिर ‘Income Tax Returns’ और उसके बाद ‘File Income Tax Return’ चुनें
स्टेप 3: डिटेल्स भरें
- असेसमेंट ईयर चुनें: AY 2025-26
- मोड ऑफ फाइलिंग: Online
स्टेप 4: फाइलिंग स्टेटस चुनें
- Individual, HUF या Other में से चयन करें
स्टेप 5: सही ITR फॉर्म चुनें
फॉर्म | किनके लिए है |
ITR-1 (Sahaj) | सैलरी, एक घर, अन्य सोर्स से 50 लाख तक की आमदनी वाले व्यक्ति |
ITR-2 | 50 लाख से अधिक आय या कैपिटल गेन वालों के लिए |
ITR-3 | बिजनेस/प्रोफेशन या फर्म पार्टनर |
ITR-4 (Sugam) | प्रिजम्पटिव इनकम स्कीम वाले |
ITR-5/6/7 | LLP, कंपनियां, ट्रस्ट आदि के लिए |
स्टेप 6: ITR फाइल करने का कारण बताएं
- आपकी टैक्सेबल इनकम बेसिक एग्जेम्पशन लिमिट से ज़्यादा है
- या आपने कुछ विशेष शर्तें पूरी की हैं जैसे 2 लाख से अधिक विदेश यात्रा खर्च आदि
स्टेप 7: प्री-फिल्ड जानकारी चेक करें
- पोर्टल पर पहले से भरी गई जानकारी जैसे PAN, Aadhaar, बैंक डिटेल्स आदि की जांच करें
- सभी इनकम, टैक्स छूट और कटौतियों की सही जानकारी दें
स्टेप 8: रिटर्न को वेरिफाई करें
- वेरिफिकेशन 30 दिन के अंदर ज़रूरी है
- आप निम्न तरीकों से वेरिफाई कर सकते हैं:
- आधार OTP
- ई-वेरीफिकेशन कोड (EVC)
- नेट बैंकिंग
- या ITR-V फॉर्म प्रिंट कर के भेजना
खुद ITR फाइल करना क्यों है फायदेमंद?
- आप अपने फाइनेंशियल डिटेल्स पर सीधा कंट्रोल रखते हैं
- प्रोफेशनल की ज़रूरत तभी पड़ेगी जब आपके पास विदेशी इनकम, शेयर ट्रेडिंग, बिजनेस आदि हो
- आम नौकरीपेशा व्यक्ति या एक ही सोर्स से आय वाले व्यक्ति खुद फाइल कर सकते हैं
AY 2025-26 के लिए ITR में क्या नया है?
- छोटे टैक्सपेयर्स के लिए नियमों में राहत
- ITR फॉर्म्स में बदलाव
- कैपिटल गेन टैक्स की नई दरें
- डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए इंसेंटिव
- नए अनुपालन नियम
Also Read: ईरान-इजराइल टकराव के बीच शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, जानिए कहां गया निवेशकों का भरोसा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
संबंधित खबरRBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड