ITR Filling: ITR यानी इनकम टैक्स भरने का सीजन चल रहा है. ऐसे में आप में से कई लोग अपना ITR भरने का सोच रहे होंगे. लेकिन ITR फाइल करने से पहले आपको ये जानना जरूरी है कि आपके कौन कौन से इनकम पर टैक्स नहीं लगता है.
आज हम आपको ऐसी कुछ इनकम के बारे में बताने वाले हैं, जिन पर इनकम टैक्स नहीं भरना होता है.
खेती
अगर आप खेती से खूब कमाई करते है या कम करते है, जो भी आपकी कमाई है उस पर टैक्स नहीं लगेगा. क्योंकि भारत में खेती से हुई कमाई पर कोई भी इनकम टैक्स नहीं भरना होता है. बता दें कि इनकम टैक्स कानून 1961 में खेती से हुई आमदनी को इनकम टैक्स के दायरे से बाहर रखा गया है.
सेविंग अकाउंट
सेविंग अकाउंट में ब्याज के जरिए कमाई होती है. अगर आपके सेविंग अकाउंट में ब्याज से 10,000 रुपये से कम की कमाई हो रही हैं, तो आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा. लेकिन अगर आपके दो अकाउंट हैं और आप एक से 10,000 और दूसरे से 5000 रुपये की कमाई कर रहे हैं, तो आपकी 5000 रुपये की कमाई टैक्सेबल होगी.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम से निवेश की गई मूल राशि पर कोई टैक्स नहीं देना होता है और ब्याज से हुई कमाई पर टैक्स देना होता है.
PF अकाउंट
PF अकाउंट में जमा राशि पर इनकम टैक्स कानून के Section 80C के तहत छूट मिलती है, लेकिन रकम बेसिक सैलरी के 12% से अधिक नहीं होनी चाहिए तब ही.
ग्रेच्युटी
सरकारी कर्मचारियों को ग्रेच्युटी पर किसी तरह का इनकम टैक्स नहीं भरना होता है. वैसे तो 20 लाख रुपये तक की ग्रेच्युटी की रकम पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगता है और प्राइवेट कर्मचारियों के लिए यह सीमा 10 लाख रुपये है.
स्कॉलरशिप, अवॉर्ड
किसी भी स्टूडेंट को जब स्कॉलरशिप या फिर कोई अवॉर्ड मिलता है, तो भी इस पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड