Ind VS Pak: हार्दिक पंड्या की महंगी घड़ी देख पाकिस्तानी फैंस हुए हैरान, बोले- ‘इतने में तो हमारा घर आ जाएगा’

Ind VS Pak: जब हार्दिक पंड्या ने बाबर आज़म का विकेट लिया, तब फैंस की नजर उनकी कलाई पर चमकती एक महंगी घड़ी पर पड़ी.

By Abhishek Pandey | February 24, 2025 4:57 AM
an image

Ind VS Pak:आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देकर जोरदार जीत दर्ज की. दुबई में खेले गए इस महामुकाबले में भारतीय टीम ने 242 रनों के लक्ष्य को आसानी से 43वें ओवर में हासिल कर लिया. मैच में जहां हार्दिक पंड्या की शानदार गेंदबाजी ने पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया, वहीं उनकी कलाई पर चमकती 7 करोड़ रुपये की घड़ी भी सुर्खियों में रही. दूसरी ओर, विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.

पाकिस्तान की पारी – कुलदीप-हार्दिक की फिरकी में फंसे बल्लेबाज

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनकी शुरुआत ठीकठाक रही. हालांकि, जब टीम 41 रन तक पहुंची, तब हार्दिक पंड्या ने बाबर आज़म (23) को आउट कर पाकिस्तान को पहला झटका दिया. इसके बाद उन्होंने सऊद शकील (62) को भी पवेलियन भेज दिया, जो पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. वहीं, कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी से कहर बरपाते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके और पाकिस्तान की टीम 241 रन पर सिमट गई.

हार्दिक पंड्या की 7 करोड़ की घड़ी बनी आकर्षण का केंद्र

जब हार्दिक पंड्या ने बाबर आज़म का विकेट लिया, तब फैंस की नजर उनकी कलाई पर चमकती एक महंगी घड़ी पर पड़ी. यह घड़ी थी रिचर्ड मिले RM27-02 CA FQ टूरबिलॉन राफेल नडाल स्केलेटन डायल एडिशन, जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये है. हार्दिक पंड्या महंगी घड़ियों के लिए जाने जाते हैं और उनका यह नया कलेक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

भारत की जवाबी पारी – विराट कोहली ने ठोका शतक

242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ठोस रही. कप्तान रोहित शर्मा ने 20 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल ने शानदार 46 रनों की पारी खेली. लेकिन मैच के असली हीरो रहे विराट कोहली, जिन्होंने 107 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. उनकी इस पारी में 12 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इस शतक के साथ कोहली ने वनडे क्रिकेट में 14,000 रन पूरे करने का बड़ा कारनामा भी कर दिखाया.

भारत ने सेमीफाइनल की ओर बढ़ाया कदम

इस शानदार जीत के साथ भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बड़े टूर्नामेंट में उनका दबदबा कायम है. अब भारतीय टीम अपने अगले मुकाबले की तैयारी में जुटेगी, जहां उनका लक्ष्य अपराजित रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश करना होगा.

Also Read: IND vs PAK: पकिस्तान की फुस्स गेंदबाजी से बोर हुए विराट, बैटिंग करते-करते करने लगे फील्डिंग

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version