भारत ने 6 महीने में बढ़ाया 25 टन सोना, पाकिस्तान के पास कितना?

India Gold Reserve: जनवरी 2025 तक पाकिस्तान के पास 64.7 टन सोना था, जबकि भारत के पास मार्च 2025 तक 879.59 टन सोना जमा था. आरबीआई ने 6 महीने में 25 टन सोना जोड़ा. यह तुलना भारत की आर्थिक मजबूती और पाकिस्तान की सीमित क्षमता को दर्शाती है.

By KumarVishwat Sen | May 5, 2025 10:17 PM
an image

India Gold Reserve: भारत-पाकिस्तान के बीच का तनाव लगातार गहराता जा रहा है. पाकिस्तान कोरोना के पहले से ही आर्थिक तंगी की मार से जूझ रहा है. भारत और पाकिस्तान की अर्थव्यवस्थाएं पहले से ही कई स्तरों पर असमान हैं. लेकिन, जब बात केंद्रीय बैंकों के स्वर्ण भंडार की होती है, तो यह अंतर और भी स्पष्ट हो जाता है. वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही तक भारत ने अपने भंडार में जहां 25 टन सोना जोड़ा है. वहीं, पाकिस्तान अब भी 64.7 टन सोने के स्तर पर ही है. भारत की रणनीतिक सोना खरीद नीति से उसकी वैश्विक आर्थिक स्थिरता और मुद्रा सुरक्षा को मजबूती मिल रही है.

आरबीआई का कुल स्वर्ण भंडार पहुंचा 879.59 टन

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पास मार्च 2025 तक 879.59 टन सोना है, जो कि सितंबर 2024 में 854.73 टन था. यानि मात्र छह महीनों में 25 टन सोने की खरीद की गई है. यह कदम तब उठाया गया जब वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच सोने की कीमतों में 30% की वृद्धि देखी गई थी. यह सात वर्षों में सबसे बड़ी सालाना वृद्धि है.

स्थानीय और विदेशी भंडारण का संतुलन

आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें से 511.99 टन सोना स्थानीय तिजोरियों में रखा गया है. वहीं, 348.62 टन सोना बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (BIS) के पास सुरक्षित है, जबकि 18.98 टन सोना डिपॉजिट के रूप में रखा गया है. यह रणनीति देश को आपातकालीन आर्थिक स्थितियों में अधिक लचीलापन प्रदान करती है.

पाकिस्तान के पास अब भी 64.7 टन सोना

दूसरी ओर, पाकिस्तान के स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के पास जनवरी 2025 तक केवल 64.7 टन सोने का भंडार है. इस भंडार का मूल्य 5.854 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. हालांकि, दिसंबर 2024 में यह मूल्य 5.434 बिलियन डॉलर था, जिससे यह संकेत मिलता है कि पाकिस्तान ने सोने की कीमतों में वृद्धि से कुछ लाभ अवश्य उठाया है, लेकिन नई खरीदारी नहीं की.

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार घटा, सोने की हिस्सेदारी बढ़ी

भारत का कुल विदेशी मुद्रा भंडार सितंबर 2024 के 705.78 अरब डॉलर से घटकर मार्च 2025 में 668.33 अरब डॉलर रह गया. हालांकि, इसमें सोने की हिस्सेदारी बढ़कर 11.70% हो गई है, जो पहले 9.32% थी. इसका सीधा संकेत है कि भारत ने डॉलर भंडार में गिरावट के बावजूद सोने को प्राथमिकता दी.

इसे भी पढ़ें: India Pakistan War: युद्ध हुआ तो बर्बाद हो जाएगा पाकिस्तान, जानें भारत पर कितना पड़ेगा प्रभाव

पाकिस्तान बनाम भारत: आर्थिक अंतर और रणनीतिक तैयारी

भारत की तुलना में पाकिस्तान की स्वर्ण रणनीति कमजोर दिखती है. भारत जहां आयात सुरक्षा और मुद्रा स्थिरता के लिए स्वर्ण भंडार को मजबूत कर रहा है, वहीं पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार और सोने का भंडार दोनों ही अस्थिर हैं. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था अभी भी आईएमएफ की सहायता पर निर्भर है और उसका स्वर्ण भंडार देश की वित्तीय स्थिरता को सुनिश्चित करने में अपर्याप्त है.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान को लगेगा एक और झटका, भारत ने इटली से की फंडिंग में कटौती की मांग

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version