India Pakistan War : भारत-पाक तनाव के बीच इंडियन ऑयल का बड़ा बयान, घबराएं नहीं, देश में पर्याप्त पेट्रोल-डीजल स्टॉक मौजूद

India Pakistan War : इंडियन ऑयल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "#IndianOil के पास देशभर में ईंधन का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है और हमारी सप्लाई लाइन सामान्य रूप से काम कर रही है. घबराने की जरूरत नहीं है. पेट्रोल, डीज़ल और एलपीजी सभी आउटलेट्स पर आसानी से उपलब्ध हैं.

By Abhishek Pandey | May 9, 2025 5:23 PM
an image

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने देशवासियों को आश्वस्त किया है कि देश में कहीं भी पेट्रोल, डीज़ल या एलपीजी की कोई कमी नहीं है. कंपनी ने अपील की है कि लोग घबराकर ईंधन स्टेशनों पर भीड़ न लगाएं.

पर्याप्त स्टॉक, सप्लाई लाइन सामान्य

इंडियन ऑयल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “#IndianOil के पास देशभर में ईंधन का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है और हमारी सप्लाई लाइन सामान्य रूप से काम कर रही है. घबराने की जरूरत नहीं है. पेट्रोल, डीज़ल और एलपीजी सभी आउटलेट्स पर आसानी से उपलब्ध हैं.” कंपनी ने कहा कि लोग अनावश्यक भीड़ से बचें ताकि आपूर्ति व्यवस्था पर कोई दबाव न पड़े और सभी को समय पर ईंधन मिलता रहे.

जनता से संयम बरतने की अपील

इंडियन ऑयल ने आगे कहा, “हमें बेहतर सेवा देने में सहयोग करें—शांत रहें और अनावश्यक रूप से पेट्रोल पंपों की ओर न भागें. इससे सप्लाई चैन स्थिर बनी रहेगी और सभी को सुगम रूप से ईंधन मिलता रहेगा.” कंपनी का यह बयान ऐसे समय आया है जब सोशल मीडिया पर ईंधन की संभावित कमी को लेकर कई अफवाहें फैल रही थीं.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद हालात तनावपूर्ण

गौरतलब है कि भारत द्वारा हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और POK (पाक अधिकृत कश्मीर) में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था. यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई थी. इसके बाद गुरुवार रात पाकिस्तान ने एलओसी पर उरी, कुपवाड़ा, तंगधार और कर्नाह सेक्टरों में भारतीय सेना और नागरिक ठिकानों पर फायरिंग की, जो कि सीज़फायर उल्लंघन है. इससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है.

Also Read: India Pakistan War : पाकिस्तान को चीन ने दिया झटका! लिन जियान ने कहा– हम आतंकवाद के खिलाफ

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version