Poverty In India: भारत में 2015-16 से 2019-21 के बीच 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. नीति आयोग की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, ओडिशा तथा राजस्थान में गरीबों की संख्या में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई. सरकार को शहरी इलाकों से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में गरीबी को कम करने में सफलता मिली है. आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने ‘राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक: एक प्रगति संबंधी समीक्षा 2023’ (National Multidimensional Poverty Index: A Progress Review 2023) के नाम से एक रिपोर्ट जारी किया. नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार भारत में बहुआयामी गरीबों की संख्या में 9.89 प्रतिशत अंक की गिरावट दर्ज की गई, जो 2015-16 में 24.85 प्रतिशत थी और 2019-21 में कम होकर 14.96 प्रतिशत रह गई थी.
संबंधित खबर
और खबरें