मुकेश अंबानी 100 अरब डॉलर की क्लब में दोबारा हुए शामिल, गौतम अदाणी की जोरदार वापसी

Indian Bllionaires: मार्च 2025 के बाद शेयर बाजार में आई तेजी से भारतीय अरबपतियों की संपत्ति में जबरदस्त उछाल आया है. मुकेश अंबानी फिर से 100 अरब डॉलर क्लब में शामिल हो गए हैं, जबकि गौतम अदाणी और अन्य उद्योगपतियों की संपत्ति में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

By KumarVishwat Sen | April 30, 2025 3:52 PM
an image

Indian Bllionaires: भारतीय शेयर बाजार में मार्च 2025 के मध्य से शुरू हुई तेजी से देश के अरबपतियों की संपत्ति में जबरदस्त उछाल आया है. इस उछाल का सबसे बड़ा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को मिला है. उनकी संपत्ति एक बार फिर 100 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है. ब्लूमबर्ग और मनीकंट्रोल के संयुक्त विश्लेषण के अनुसार, अंबानी की संपत्ति मार्च के निचले स्तर 81 अरब डॉलर से लगभग 20 अरब डॉलर बढ़कर 100 अरब डॉलर हो गई है. इस बढ़त के साथ वे दुनिया के 16 सबसे अमीर लोगों में दोबारा शामिल हो गए हैं.

रिलायंस और जियो शेयरों में उछाल ने बढ़ाई दौलत

मार्च की गिरावट के बाद शेयर बाजार में जब तेजी आई तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 25% और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में 29% का उछाल देखा गया. इसका सीधा असर अंबानी की नेटवर्थ पर पड़ा और उन्होंने एक बार फिर 100 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया. हालांकि, उनकी मौजूदा संपत्ति अभी भी 8 जुलाई 2024 को दर्ज 120.8 अरब डॉलर के शिखर से लगभग 20% नीचे है.

गौतम अदाणी की जोरदार वापसी

भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अदाणी ने भी इस उछाल से काफी लाभ उठाया. मार्च से अब तक उनकी संपत्ति में 14.5 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है, जिससे उनकी कुल नेटवर्थ 77.5 अरब डॉलर हो गई है. हालांकि, यह आंकड़ा अब भी 3 जून 2024 को दर्ज 120.8 अरब डॉलर के शिखर से 57% कम है.

अन्य उद्योगपतियों की संपत्ति में भी तेजी

इस अवधि में कई अन्य भारतीय उद्योगपतियों की संपत्ति में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है.

  • दिलीप सांघवी (सन फार्मा): संपत्ति 4.9 अरब डॉलर बढ़कर 28.8 अरब डॉलर पर पहुंची.
  • सुनील मित्तल (भारती एयरटेल): नेटवर्थ 4.9 अरब डॉलर बढ़कर 27.4 अरब डॉलर हो गई.
  • राधाकिशन दमानी (डीमार्ट): संपत्ति 4.8 अरब डॉलर बढ़कर 31.7 अरब डॉलर हो गई.
  • सावित्री जिंदल: 4.6 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ संपत्ति 36.4 अरब डॉलर पर पहुंच गई.
  • शिव नादर (HCL टेक): उनकी संपत्ति 4.5 अरब डॉलर बढ़कर 22.8 अरब डॉलर हो गई.

हालांकि, इनमें से कुछ अभी भी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से पीछे हैं. दमानी 27%, जिंदल 16% और नादर 18% नीचे हैं.

लक्ष्मी मित्तल और उदय कोटक ने बनाए रिकॉर्ड

कुछ उद्योगपति ऐसे भी रहे, जिनकी संपत्ति ने रिकॉर्ड स्तर को छू लिया.

  • लक्ष्मी मित्तल (आर्सेलर मित्तल): उनकी संपत्ति अब 22.8 अरब डॉलर हो गई है, जो अब तक का उच्चतम स्तर है.
  • उदय कोटक (कोटक महिंद्रा बैंक): उनकी संपत्ति बढ़कर 16.6 अरब डॉलर हो गई है, जो उनके लिए नया रिकॉर्ड है.

इसे भी पढ़ें: Discount Offers: गर्मी की छुट्टी में घूमने का शानदार मौका, होटल-फ्लाइट की बुकिंग पर बंपर डिस्काउंट

कई दिग्गज अब भी पिछड़े

हालांकि, बाजार में इस तेजी के बावजूद कुछ दिग्गज उद्योगपति अब भी अपने सर्वोच्च नेटवर्थ से काफी नीचे हैं.

  • पंकज पटेल (जाइडस लाइफसाइंसेज): वर्तमान संपत्ति उनके रिकॉर्ड 12.3 अरब डॉलर से 45% कम है.
  • केपी सिंह (DLF): उनकी संपत्ति 20.9 अरब डॉलर के उच्च स्तर से 45% नीचे है.
  • साइरस पूनावाला (सीरम इंस्टीट्यूट): उनकी संपत्ति शिखर से 27% पीछे है.
  • मंगल प्रभात लोढ़ा (मैक्रोटेक डेवलपर्स) और नुस्ली वाडिया (ब्रिटानिया): दोनों की संपत्ति लगभग 22% नीचे चल रही है.

इसे भी पढ़ें: Tata Salt: 90% भारतीय नहीं जानते रतन टाटा के इस बिजनेस का राज, जानने पर करने लगेंगे वाह-वाह

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version