Indian Economy: एक तरफ पूरी दुनिया महंगाई और कमजोर पड़ती अर्थव्यवस्था से परेशान है. दूसरी तरफ भारत की अर्थव्यवस्था पर पूरी दुनिया भरोसा जता रही है. वर्ल्ड इकोनॉमी में भारत को मार्केट कैटेलिस्ट के रुप में देखा जा रहा है. इस बीच, देश के लिए एक और अच्छी खबर है. मूडीज रेटिंग्स (Moody’s) ने पूंजीगत व्यय और घरेलू खपत में तेजी को देखते हुए वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की जीडीपी (ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट) वृद्धि दर का अनुमान 6.6 प्रतिशत से बढ़ाकर करीब आठ प्रतिशत कर दिया. यह अनुमान आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के बयान के एक दिन बाद आया है. बयान में उन्होंने कहा था कि तीसरी तिमाही के आधिकारिक जीडीपी आंकड़ों को देखते हुए चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि आठ प्रतिशत के करीब हो सकती है. मूडीज का ताजा अनुमान नवंबर 2023 में जताये गये 6.6 प्रतिशत के अनुमान से 1.40 प्रतिशत अधिक है.
संबंधित खबर
और खबरें