Indian Economy: पूरी दुनिया आर्थिक परेशानियों से जूझ रही है. रूस और यूक्रेन के युद्ध के साथ मिडिल ईस्ट में इजरायल और हमास के तनाव के कारण कई देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है. इस बीच भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती से खड़ी है. अब वर्ल्ड बैंक (World Bank) ने भी भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ी बात कही है. विश्व बैंक ने 2024 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है. उसने अपने पहले अनुमान को 1.2 प्रतिशत संशोधित किया है. विश्व बैंक ने दक्षिण एशिया वृद्धि संबंधी मंगलवार को कहा कि कुल मिलाकर 2024 में दक्षिण एशिया में वृद्धि दर 6.0 प्रतिशत मजबूत होने की उम्मीद है. यह मुख्य तौर पर भारत में मजबूत वृद्धि और पाकिस्तान तथा श्रीलंका के काफी हद तक पटरी पर लौटने से संभव होगा.
संबंधित खबर
और खबरें