यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आज से रेलवे टिकट हो गया महंगा, देखें राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति का अब कितना हो गया किराया

Indian Railway: आज से ट्रेन में सफर करना महंगा हो रहा है. रेलवे ने आज 1 जुलाई से टिकट के दाम बढ़ा दिए है. इस आर्टिकल में जानिए कौन कौन सी ट्रेन की टिकट कितनी मंहगी हो रही है.

By Shailly Arya | July 1, 2025 1:00 PM
an image

Indian Railway: आज 1 जुलाई महीने की शुरूआत से कुछ चीजें सस्ता तो कुछ चीजें मंहगी हो रही है. रेल सफर आज से महंगा हो रहा है.

अगर आप रेलवे से अक्सर सफर करते है तो ये खबर आपके लिए है, अब आपकी जेब की खर्च बढ़ने वाली है. रेलवे ने टिकट के दाम बढ़ा दिए है.

रेलवे के बढ़ते खर्चे और मेंटेनेंस की लागत को देखते हुए दाम बढ़ाएं गए है. नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी क्लास के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है.

कितना बढ़ रहा दाम

रेलवे ने नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में प्रति किमी 1 पैसे की बढ़ोतरी की है. वहीं, एसी क्लास (जैसे AC 2-tier, AC 3-tier) के लिए प्रति किमी 2 पैसे की बढ़ोतरी होगी.

ऐसे समझिए कि अगर आप 500 किमी यात्रा कर रहे हैं, तो अब आपको नॉन-एसी में 5 रुपए और एसी में 10 रुपए ज्यादा देना पड़ेगा. जबकि, 1000 किमी के सफर पर AC में 20 रुपए और नॉन AC में 10 रुपए ज्यादा देने होंगे.

पटना से दिल्ली की दूरी करीब 1000 किलोमीटर है. ऐसे में राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति, विक्रमशिला और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में सफर अब पहले से थोड़ा महंगा हो गया है.

संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का किराया कितना बढ़ा?

संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास का किराया ₹510 से बढ़कर ₹520 कर दिया गया है.
थर्ड एसी का ₹1350 से बढ़कर ₹1370 और सेकंड एसी का ₹1920 से बढ़कर ₹1940 हो गया है.

राजधानी एक्सप्रेस का किराया अब कितना ?

राजधानी एक्सप्रेस में थर्ड एसी का किराया ₹2410 से बढ़कर ₹2430 और सेकंड एसी का ₹3290 से बढ़कर ₹3310 हो गया है.

तत्काल टिकट बुंकिग

इसके अलावा तत्काल टिकट बुंकिग को लेकर भी एक बड़ा बदलाव आज से होने वाला है. तत्काल टिकट बुकिंग के वक्त अब यात्रियों को आधार से डिजिटल वेरिफिकेशन कराना जरूरी होगा. आपको अपना आधार IRCTC अकाउंट से लिंक करना होगा. आधार वेरिफाइड यूजर्स को टिकट बुकिंग के दौरान OTP मिलेगा, जिसे डालकर वेरिफिकेशन पूरा करके टिकट बुक कर सकेंगे.

तत्काल बुकिंग विंडो खुलने के पहले 10 मिनट तक सिर्फ वो यात्री टिकट बुक कर सकेगें, जिनका IRCTC अकाउंट आधार से वेरिफाइड है. विंडो खुलने के शुरुआती 10 मिनट में IRCTC के अधिकृत एजेंट भी टिकट नहीं बुक कर सकेंगे, जिससे दलालों और बॉट्स की एंट्री पर रोक लगाई जाएगी और सही यात्री को सही तरीकें से टिकट मिल सकेगा.

Also Read: दिल्ली में 1 जुलाई से इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल डीजल, अगर पेट्रोल पंप में पकड़े गए तो लगेगा भारी जुर्माना

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version