1178 फीट ऊंचा पुल और नीचे चिनाब नदी, 110 किमी की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन

Indian Railway: जम्मू-श्रीनगर रेलवे लाइन का चालू होना जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. कटरा-बनिहाल ट्रैक पर किए गए सफल ट्रायल से यह साफ है कि यह रेलवे मार्ग अब संचालन के लिए तैयार है. आने वाले समय में यह लाइन कश्मीर और बाकी देश के बीच एक अहम कनेक्शन साबित होगी.

By KumarVishwat Sen | January 9, 2025 1:24 PM
an image

Indian Railway: जम्मू-श्रीनगर रेलवे लाइन अब जल्द ही चालू होने के लिए तैयार है और यह खबर खुद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर दी. उन्होंने कहा कि कटरा-बनिहाल ट्रैक पर ट्रायल ट्रेन का सफल परीक्षण किया गया है. खास बात यह है कि यह ट्रेन चिनाब पुल, जो दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुलों में से एक है, पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ी.

कटरा-बनिहाल ट्रैक पर सफल ट्रायल रन

कटरा से बनिहाल तक का यह रेलवे ट्रैक काफी चुनौतीपूर्ण था. यह 180 डिग्री की चढ़ाई वाला ट्रैक है, लेकिन ट्रेन ने इस पर सफलतापूर्वक ट्रायल रन पूरा किया. बुधवार को सुबह 10:30 बजे कटरा स्टेशन से ट्रेन रवाना हुई और महज डेढ़ घंटे में बनिहाल स्टेशन पहुंच गई. यह ट्रैक पर आखिरी ट्रायल था, जो पूरी तरह से सफल रहा. अब रेलवे अधिकारियों द्वारा इन आंकड़ों का विश्लेषण किया जाएगा और जम्मू-श्रीनगर के बीच सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने पर निर्णय लिया जाएगा.

चिनाब पुल पर दौड़ी ट्रायल ट्रेन

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस सफल ट्रायल को लेकर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “चिनाब पुल पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रायल ट्रेन का सफल परीक्षण किया गया, यह वाकई में एक ऐतिहासिक दिन.” यह ट्रायल चिनाब पुल और अंजी खड्ड ब्रिज पर किया गया, जो इस रेलवे रूट की दो सबसे बड़ी चुनौतियां हैं. चिनाब पुल की ऊंचाई 359 मीटर (1178 फीट) है, जो एफिल टावर से भी ऊंचा है.

आखिरी ट्रायल रन और आगे की प्रक्रिया

बीते महीने इस ट्रैक पर 6 अलग-अलग ट्रायल रन किए गए थे. हालांकि, रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) दिनेश चंद देशवाल ने यह नहीं बताया कि कब तक रेल सेवाएं शुरू हो सकती हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि अब तक के सभी ट्रायल संतोषजनक रहे हैं. जल्द ही इन आंकड़ों का विश्लेषण किया जाएगा और सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने पर निर्णय लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: IPO Allotment: स्टैंडर्ड ग्लास के आईपीओ के शेयर का हो गया अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें स्टेटस

इसे भी पढ़ें: SIP: एचडीएफसी के इस फंड को आधा भारत नहीं जानता, वर्ना 1000 देकर बन जाता 2 करोड़ का मालिक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version