अब ट्रेन जमीन के नीचे दौड़ेगी! भारत का सबसे गहरा रेलवे स्टेशन हो रहा है तैयार, 6 प्लेटफॉर्म, 3 फ्लोर, जानिए और क्या है खास

Indin Railway: रेलवे एक अनोखा ट्रेन लेकर आ रहा है, जो जमीन के नीचे दौड़ेगी. ये कहां से कहां तक चलेगी, इस ट्रेन में क्या क्या है खास सारी चीजें जानेंगे इस आर्टिकल में.

By Shailly Arya | July 7, 2025 2:16 PM
an image

Indian Railway: भारत का रेलवे इतिहास जितना पुराना है उतना ही रोचक भी है. कहीं ट्रेन पहाड़ों के ऊपर दौड़ती है, तो कहीं सुरंगों के अंदर से गुजरती है. अब इसी इतिहास में एक और अनोखा अध्याय जुड़ने जा रहा है भारत का सबसे गहरा रेलवे स्टेशन, जो मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में बन रहा है.

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट

यह स्टेशन मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का हिस्सा है और यह भारत का पहला और एकमात्र अंडरग्राउंड बुलेट ट्रेन स्टेशन होगा. इस स्टेशन की गहराई जमीन से 100 फीट यानी लगभग 32 मीटर नीचे होगी, जो इतनी गहरी है कि एक 10 मंजिला इमारत इसमें समा सकती है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन (NHSRCL) ने इसका वीडियो भी शेयर किया, जिसमें साफ नजर आता है कि काम कितनी तेजी से चल रहा है. BKC स्टेशन को तीन स्तरों में बनाया जा रहा है प्लेटफॉर्म लेवल, कॉनकोर्स लेवल और सर्विस फ्लोर. यहां 6 प्लेटफॉर्म होंगे और हर प्लेटफॉर्म की लंबाई करीब 415 मीटर होगी.

यह स्टेशन मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर का हिस्सा है, जिसकी कुल लंबाई 508 किलोमीटर है. अभी इस रूट को तय करने में लगभग 8 घंटे लगते हैं, लेकिन बुलेट ट्रेन शुरू होने के बाद यही दूरी सिर्फ 3 घंटे में पूरी की जा सकेगी. इस ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 320 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.

रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास की एक नई ऊंचाई

BKC स्टेशन न सिर्फ भारत का सबसे गहरा रेलवे स्टेशन होगा, बल्कि यह देश में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास की एक नई ऊंचाई का प्रतीक भी बनेगा. यह दिखाता है कि भारत अब हाई-स्पीड रेल तकनीक और आधुनिक यातायात साधनों की ओर तेजी से बढ़ रहा है.

Also Read: राम की नगरी जाने का है प्लान ? बिलकुल सस्ते में, IRCTC लाया शानदार पैकेज, देखें कितनी है कीमत ?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version