Viral Video: भारतीय रेल को देश का लाइफ लाइन माना जाता है. इसमें रोजाना लाखों की संख्या में लोग यात्रा करते हैं. वैसे में इसकी साफ-सफाई और रख-रखाव काफी चुनौतीपूर्ण होती है. इस काम के लिए रेलवे में हजारों की संख्या में सफाई कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. इसके बावजूद कई बार ट्रेन में गंदगी को लेकर यात्री सवाल उठाते रहे हैं. सोशल मीडिया में वीडियो और फोटो वायरल होते रहे हैं. इस समय रेलवे के एक कर्मचारी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो चलती ट्रेन से कचरा बाहर फेंकते नजर आ रहा है. लोग ऐसा करते हुए उसका वीडियो भी बना रहे हैं, लेकिन उसे किसी बात की फिक्र नहीं है और मुस्कुराते हुए कचरा लगातार बाहर फेंकते दिख रहा है. हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं. स्टोरी में इसलिए शामिल किया, अगर कोई ऐसा करता है, तो गलत है. लोगों को ट्रेन की सफाई पर पूरा ध्यान देना चाहिए. वो चाहे आम यात्री हों या फिर कर्मचारी.
यात्रियों ने कचरा बाहर फेंकते हुए बनाया वीडियो
चलती ट्रेन से कचरा बाहर फेंकने का जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, उसमें वीडियो बना रहे यात्री कचरा फेंक रहे कर्मचारी से ऐसा करने पर सवाल भी कर रहे हैं, लेकिन कर्मचारी लगातार कचरा ट्रैक पर फेंकता जा रहा है. वीडियो बना रहे यात्री कह रहे हैं, “यह है भारतीय रेलवे की हालत, कर्मचारी कचरा लगातार ट्रैक पर फेंक रहा है. क्या हालत है इंडियन रेलवे की…और ये कहते हैं देश को आगे बढ़ाना है.” वीडियो THE SKIN DOCTOR नाम के यूजर ने शेयर किया है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Women’s Day 2025 : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ
कथित रेलवे कर्मचारी की हरकत से लोग नाराज, कार्रवाई की उठी मांग
चलती ट्रेन से कचरा फेंकने का वीडियो देखकर लोग नाराज हो गए हैं और कथित रेलवे कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वीडियो कब और कहां का है, इसका खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन कथित रेलवे के कर्मचारी की हरकत को देख यूजर्स गुस्से में हैं. एक यूजर ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा, “मुझे याद आया… एक दर्शनीय स्थल पर खूब सारे रिजॉर्ट बने हुए हैं जिनके पीछे से एक शानदार बहती कल कल करती हुई नदी निकलती है. रिसोर्ट का सारा कूड़ा कचरा, लोगों का खाया हुआ जूठन, वे नदी की जलधारा बढ़ जाने पर नदी में ही बहा देते थे. मैंने उन्हें ऐसा करते हुए देखा और पाया कि सब के सब ऐसा ही करते हैं. सब सोचते हैं कि बस किसी तरह से कूड़ा मेरे पास से निकल जाए.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह नियमित अभ्यास है. अगर हम रेलवे ट्रैक को ध्यान से देखें तो हम इसे आसानी से देख सकते हैं. पटरियों के दोनों तरफ 15-20 मीटर तक ऐसी प्लेटें, रैपर, प्लास्टिक के पैकेट आदि बिखरे पड़े हैं. बहुत बुरी स्थिति है.” इस प्रतिक्रिया के बाद उसी यूजर ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसने कचरा फेंकते हुए कर्मचारी का वीडियो शेयर किया था. उसने वीडियो के साथ लिखा, “सच है. मैंने अभी-अभी आपका ट्वीट पढ़ने के बाद इसे रिकॉर्ड किया है, क्योंकि मैं अभी ट्रेन में हूं. ट्रेन एक जंगली इलाके से गुजर रही है, और पटरियों के ठीक बगल में बोतलें, पैकेट, प्लास्टिक और सभी तरह का कचरा देखा जा सकता है.”
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.