Home Badi Khabar रेलयात्रियों के लिए है बड़ी खुशखबरी, अब यात्रा के दौरान परोसा जायेगा पका हुआ खाना

रेलयात्रियों के लिए है बड़ी खुशखबरी, अब यात्रा के दौरान परोसा जायेगा पका हुआ खाना

0
रेलयात्रियों के लिए है बड़ी खुशखबरी, अब यात्रा के दौरान परोसा जायेगा पका हुआ खाना

रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है, रेलवे ने घोषणा की है कि अब रेलगाड़ियों में पका हुआ खाना परोसा जायेगा. हालांकि अभी रेलवे ने यह नहीं बताया है कि पके हुए भोजन की शुरुआत कब से की जायेगी.

रेलवे बोर्ड ने आईआरसीटीसी को पत्र लिखकर सेवा शुरू करने का आदेश दिया है. पैसेंजर ट्रेनों में खाने की सामान्य सेवा बहाल करने का आदेश दिया गया है.


Also Read: संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर सोनिया गांधी से मिले मल्लिकार्जुन खड़गे

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले रेलवे ने यह आदेश दिया था कि कोरोना से पहले जिस तरह रेलगाड़ियों की सेवा बहाल थी उसे फिर से बहाल कर दिया जायेगा. रेलवे के इस आदेश के बाद यात्री किराये में भी कमी आने की संभावना है.

अब रेलवे ने ट्रेनों में खाने-पीने की भी सामान्य व्यवस्था बहाल करने का आदेश दे दिया है. कोविड महामारी के दौरान रेलवे ने कैटरिंग की सुविधा बंद कर दी थी. सिर्फ रेडी टू इट खाद्य सामग्री का वितरण ही किया जाता है.

Posted By : Rajneesh Anand

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version