दक्षिण पूर्व रेलवे ने कहा है कि 15 अक्तूबर से 02222 हावड़ा-पुणे एसी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को खुलेगी. 17 अक्टूबर को 02221 पुणे-हावड़ा एसी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल पुणे से रवाना होगी. पुणे से यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार और सोमवार को रवाना होगी.
हावड़ा-पुणे-हावड़ा एसी द्वि-साप्ताहिक ट्रेन 12222/12221 हावड़ा-पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस के समय पर चलेगी. अप एंड डाउन ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, तीन एसी-2 एवं 12 एसी-3 कोच होंगे. हावड़ा-पुणे एसी ट्रेन का ठहराव झारखंड के टाटानगर, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, महाराष्ट्र के नागपुर, भुसावल, मनमाड, डौंड व पुणे में होगा.
Also Read: Indian Railways/IRCTC News: बिहार, बंगाल के लिए तीन और स्पेशल ट्रेन, झारखंड के लोगों को भी फायदा
दक्षिण पूर्व रेलवे ने बताया है कि 16 अक्टूबर को 02807 सांतरागाछी-चेन्नई एसी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सांतरागाछी से पहली बार खुलेगी. इसके बाद प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को इस स्टेशन से यह ट्रेन चेन्नई के लिए रवाना होगी.
यह ट्रेन बंगाल के खड़गपुर, खड़गपुर, ओड़िशा के बालासोर, भद्रक, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड, आंध्रप्रदेश के विजयानगरम, विशाखापट्टनम, राजमुंदरी, विजयवाड़ा, ओंगले, नेल्लोर, गुडुर और चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर रुकेगी.
Also Read: IRCTC/Indian Railways News: झारखंड, बिहार व बंगाल को पूर्व रेलवे ने दुर्गा पूजा 2020 से पहले दी नयी ट्रेनों की सौगात
चेन्नई से यह ट्रेन 18 अक्टूबर, 2020 को पहली बार रवाना होगी. वहां से 02808 चेन्नई-सांतरागाछी एसी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार और रविवार को सांतरागाछी के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन 22807/22808 सांतरागाछी-चेन्नई-सांतरागाछी एसी एक्सप्रेस के समय पर चलेगी.
Posted By : Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.