ट्रेन का सफर होने वाला है महंगा, कई साल बाद बढ़ने जा रहा रेल का किराया

Train Fare: भारतीय रेलवे 1 जुलाई 2025 से कई वर्षों बाद यात्री किराए में मामूली बढ़ोतरी करने जा रहा है. नॉन-एसी ट्रेनों में 1 पैसा और एसी ट्रेनों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि होगी. 500 किमी तक के उपनगरीय और सेकंड क्लास किराए पर कोई असर नहीं पड़ेगा. साथ ही, तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य किया गया है. 15 जुलाई से OTP सत्यापन भी जरूरी होगा। बुकिंग एजेंटों पर भी नए समयबद्ध प्रतिबंध लागू होंगे.

By KumarVishwat Sen | June 24, 2025 8:23 PM
an image

Train Fares: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को करारा झटका लगने वाला है. इसका कारण यह है कि भारतीय रेलवे रेल किराए में बढ़ोतरी करने जा रहा है. इससे रेल से सफर करने वाले लोगों की जेब का खर्च बढ़ जाएगा. बताया जा रहा है कि भारतीय रेलवे कई सालों के बाद रेल के किराए में मामूली बढ़ोतरी करने जा रहा है, जिससे यात्रियों पर बोझ कम पड़ सके. बताया यह भी जा रहा है कि देश में रेल किराए में कई सालों के बाद बढ़ोतरी होगी.

1 जुलाई से किराए में बढ़ोतरी की संभावना

अंग्रेजी की वेबसाइट द टाइम्स ऑफ इंडिया ने मंगलवार को अपनी एक रिपोर्ट में लिखा है कि भारतीय रेलवे ने लंबे समय बाद यात्री किराए में मामूली वृद्धि करने का निर्णय लिया है, जो 1 जुलाई 2025 से लागू होगी. जानकारी के आधार पर रिपोर्ट में कहा गया है कि नॉन-एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की जाएगी. वहीं, एसी क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को अब 2 पैसे प्रति किलोमीटर अधिक चुकाने होंगे.

इन सेवाओं पर नहीं बढ़ेगा किराया?

रिपोर्ट में कहा गया है, ”रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि उपनगरीय रेल सेवाएं और सेकंड क्लास के यात्रियों के लिए 500 किलोमीटर तक के सफर पर कोई किराया वृद्धि नहीं होगी. वहीं, 500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने वालों के लिए यह वृद्धि मात्र आधा पैसा प्रति किलोमीटर होगी. मंथली सीजन टिकट (एमएसटी) पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा.”

तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार जरूरी

रिपोर्ट में कहा गया है, ”रेलवे ने किराया वृद्धि के साथ एक और बड़ा बदलाव किया है. 1 जुलाई 2025 से तत्काल योजना के तहत टिकट बुक करने के लिए आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया गया है. आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से तत्काल टिकट अब केवल आधार से वेरिफाइड यूजर्स ही बुक कर सकेंगे.”

15 जुलाई से ओटीपी वेरिफिकेशन भी जरूरी

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है, ”रेल मंत्रालय ने 15 जुलाई 2025 से एक अतिरिक्त सुरक्षा प्रक्रिया जोड़ते हुए आधार-आधारित ओटीपी वेरिफिकेशन को भी अनिवार्य किया है. इसका उद्देश्य टिकट बुकिंग को पारदर्शी और सुरक्षित बनाना है.”

बुकिंग एजेंटों पर नई पाबंदियां

रेलवे ने अधिकृत एजेंटों के लिए तत्काल टिकट बुकिंग पर समय-सीमा लगाई है. अब एजेंट एसी श्रेणी की तत्काल टिकट सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक और नॉन-एसी टिकट सुबह 11:00 से 11:30 बजे तक नहीं बुक कर सकेंगे. यह फैसला आम यात्रियों को प्राथमिकता देने के लिए लिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Success Story: आसमां में सुराख कर रहे झारखंड के ये तीन नौजवान, बैंक मित्र बनकर लहरा रहे परचम

यात्री सेवाओं को सुगम और पारदर्शी बनाने की कोशिश

रेल मंत्रालय ने सीआरआईएस और आईआरसीटीसी को सभी तकनीकी बदलाव जल्द लागू करने और सभी रेलवे ज़ोन को निर्देशों से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं. ये बदलाव यात्रियों की सुविधा और टिकट प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: ‘सरकार को बोलो भाई’, साइबर क्राइम कॉलर ट्यून पर बिग बी ने ट्रोलर को दिया करारा जवाब

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version