Share Market: भारतीय शेयर बाजार की फ्लैट शुरूआत, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों सुस्त

Share Market Opening: सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 0.0033 प्रतिशत यानी 2.39 अंक चढ़कर 72,088.02 पर कारोबार कर रहा है. जबकि, निफ्टी 0.13 प्रतिशत यानी 28.90 अंकों की बढ़त के साथ 21,882.70 पर कारोबार कर रहा था.

By Madhuresh Narayan | February 5, 2024 9:49 AM
feature

Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की सप्ताह के पहले कारोबारी दिन फ्लैट शुरूआत हुई है. सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 0.0033 प्रतिशत यानी 2.39 अंक चढ़कर 72,088.02 पर कारोबार कर रहा है. जबकि, निफ्टी 0.13 प्रतिशत यानी 28.90 अंकों की बढ़त के साथ 21,882.70 पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर मामूली हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. जबकि, 11 शेयरों में लाल निशान लगा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक सेंसेक्स पर टाटा मोटर्स 6.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे टॉप पर कारोबार कर रहा था. जबकि, एमएंडएम 1.72 प्रतिशत, सन फार्मा 1.43 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.41 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.92 प्रतिशत और एशियन पेंट्स 0.82 प्रतिशत के उछाल के साथ टॉप गेनर बने हुए हैं. अन्य बाजारों में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और चीन के प्रमुख सूचकांक 2 प्रतिशत तक नीचे कारोबार करते दिख रहे हैं.

आज इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे

एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स, आर्टेमिस मेडिकेयर सर्विसेज, अशोक लीलैंड, ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस, अवंती फीड्स, बजाज कंज्यूमर केयर, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, बैंको प्रोडक्ट्स (इंडिया), भारती एयरटेल, सीसीएल प्रोडक्ट्स, चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स, ईमुधरा, फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस, जीई टी एंड डी इंडिया, गल्फ ऑयल ल्यूब्रिकेंट्स इंडिया, आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी, कंसाई नेरोलैक पेंट्स, के.पी.आर. मिल, कल्याणी स्टील्स, लिंडे इंडिया, मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन, ओरिएंट सीमेंट, पारादीप फॉस्फेट्स, प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स, रिस्पॉन्सिव इंडस्ट्रीज. शिलचर टेक्नोलॉजीज, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च, सुवेन फार्मास्यूटिकल्स, टाटा केमिकल्स, त्रिवेणी टर्बाइन, टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस, यूनिकेम लेबोरेटरीज, वरुण बेवरेजेज, विजया डायग्नोस्टिक सेंटर, वीआरएल लॉजिस्टिक्स.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version