Share Market: भारतीय शेयर बाजार की फ्लैट शुरूआत, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों सुस्त
Share Market Opening: सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 0.0033 प्रतिशत यानी 2.39 अंक चढ़कर 72,088.02 पर कारोबार कर रहा है. जबकि, निफ्टी 0.13 प्रतिशत यानी 28.90 अंकों की बढ़त के साथ 21,882.70 पर कारोबार कर रहा था.
By Madhuresh Narayan | February 5, 2024 9:49 AM
Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की सप्ताह के पहले कारोबारी दिन फ्लैट शुरूआत हुई है. सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 0.0033 प्रतिशत यानी 2.39 अंक चढ़कर 72,088.02 पर कारोबार कर रहा है. जबकि, निफ्टी 0.13 प्रतिशत यानी 28.90 अंकों की बढ़त के साथ 21,882.70 पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर मामूली हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. जबकि, 11 शेयरों में लाल निशान लगा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक सेंसेक्स पर टाटा मोटर्स 6.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे टॉप पर कारोबार कर रहा था. जबकि, एमएंडएम 1.72 प्रतिशत, सन फार्मा 1.43 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.41 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.92 प्रतिशत और एशियन पेंट्स 0.82 प्रतिशत के उछाल के साथ टॉप गेनर बने हुए हैं. अन्य बाजारों में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और चीन के प्रमुख सूचकांक 2 प्रतिशत तक नीचे कारोबार करते दिख रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.