Inflation Data: भारत में महंगाई के कैलकुसेशन के फॉर्मूला में जल्द ही बड़ा बदलाव होने की संभावना है. हाउसहोल्ड कंजम्पशन एक्सपेंडिचर सर्वे (HCES) से इस बात के संकेत मिल रहे हैं. दरअसल, महंगाई की गणना के लिए एक इंफ्लेशन बास्केट होता है. इस बास्केट में जो प्रोडक्ट डाले जाते हैं, उनकी कीमतों में उतार चढ़ाव के आधार पर महंगाई दर की गणना की जाती है. मगर, इस बास्केट में कई ऐसे प्रोडक्ट है जो अब चलन में नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसे में इन प्रोडक्ट्स को हटाने की कवायद की जा रही है. इसके साथ ही, अब इसमें ऐसे प्रोडक्ट्स जोड़े जाएंगे जिसपर लोग ठीक-ठाक खर्च कर रहे हैं. समय-समय पर ये बदलाव बास्केट में किया जाता रहा है. उदाहरण के लिए इस बास्केट में वीसीआर, वीसीडी, डीवीडी प्लेयर जैसे कई प्रोडक्ट शामिल हैं. जबकि, लोग पॉडकास्ट और प्ले स्टेशन पर बड़ा पैसा खर्च कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें