2023 में मुद्रास्फीति 6 फीसदी से आएगी नीचे, आरबीआई की ब्याज दरों में बढ़ोतरी से काबू में आएगी महंगाई

आरबीआई की एमपीसी की सदस्य आशिमा गोयल ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय बैंक द्वारा बार-बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी से महंगाई पर काबू पाने में मदद मिलेगी. उन्होंने आगे कहा कि आरबीआई के प्रयासों से मुद्रास्फीति के अगले साल छह फीसदी से नीचे आने की उम्मीद है.

By KumarVishwat Sen | October 19, 2022 7:47 PM
an image

नई दिल्ली : भारत में महंगाई अपने चरम पर है. सितंबर 2022 में खुदरा महंगाई दर 7.41 फीसदी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है, जो भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निर्धारित लक्ष्य 6 फीसदी से काफी अधिक है. महंगाई को काबू में रखने के लिए केंद्रीय बैंक ने मई से सितंबर महीने के अंतराल में रेपो रेट को बढ़ाकर 5.9 फीसदी तक कर दिया है. इसके बावजूद, महंगाई पर इसका कोई सार्थक असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि महंगाई नियंत्रित करने के लिए किए गए उपाय यदि कारगर साबित नहीं होते हैं, तो आरबीआई को सरकार के पास रिपोर्ट सौंपनी होगी. अब आरबीआई मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की सदस्य आशिमा गोयल ने बुधवार को कहा कि मुद्रास्फीति वर्ष 2022 में केंद्रीय बैंक के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आएगी. उन्होंने कहा कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी से ही महंगाई काबू में रहेगी.

ब्याज दरों में बढ़ोतरी से ही काबू में रहेगी महंगाई

आरबीआई की एमपीसी की सदस्य आशिमा गोयल ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय बैंक द्वारा बार-बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी से महंगाई पर काबू पाने में मदद मिलेगी. उन्होंने आगे कहा कि आरबीआई के प्रयासों से मुद्रास्फीति के अगले साल छह फीसदी से नीचे आने की उम्मीद है. गोयल ने आगे कहा कि रेपो रेट में बढ़ोतरी ने महामारी के दौरान कटौती के रुख को बदल दिया है, लेकिन वास्तविक ब्याज दर अभी भी इतनी कम है कि इससे वृद्धि के पुनरुद्धार को नुकसान नहीं होगा.

रेपो रेट 5.9 फीसदी के रिकॉर्ड लेवल पर

आशिमा गोयल ने कहा कि दो-तीन तिमाहियों के बाद उच्च वास्तविक दरें, अर्थव्यवस्था में मांग को कम कर देंगी. उन्होंने कहा कि वैश्विक मंदी के साथ अंतरराष्ट्रीय जिंस कीमतें घट रही हैं और आपूर्ति शृंखला की बाधाएं कम हो गई हैं. आरबीआई ने बढ़ती मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए 30 सितंबर को रेपो रेट को बढ़ाकर 5.9 फीसदी कर दिया था. केंद्रीय बैंक ने मई के बाद से प्रमुख उधारी दर में 1.90 फीसदी की बढ़ोतरी की है.

आपूर्ति के लिए कदम उठा रही सरकार

गोयल ने कहा कि भारत सरकार आपूर्ति पक्ष की मुद्रास्फीति को कम करने के लिए भी कदम उठा रही है. मौजूदा अनुमानों से पता चलता है कि मुद्रास्फीति अगले साल छह फीसदी से नीचे आ जाएगी. सरकार ने केंद्रीय बैंक को यह जिम्मेदारी दी है कि वह मुद्रास्फीति को दो फीसदी के घट-बढ़ के साथ चार फीसदी पर बनाए रखे. उन्होंने कहा कि आपूर्ति पक्ष के उपायों के साथ मामूली सी बढ़ी हुई वास्तविक ब्याज दर महंगाई को काबू में कर सकती है और इसका वृद्धि पर न्यूनतम असर होगा.

Also Read: भारत में लंबे समय तक नहीं मिलने वाली है महंगाई से निजात और न लोन होगा सस्ता, जानें क्या कहता है आरबीआई
सितंबर में महंगाई दर 7.41 फीसदी के रिकॉर्ड पर

बता दें कि सितंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति पांच महीने के उच्च स्तर 7.41 फीसदी पर पहुंच गई. मुद्रास्फीति लगातार नौवें महीने आरबीआई के लक्ष्य से अधिक है. रुपये की गिरावट के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अधिक मूल्यह्रास से आयात महंगा होता है और उन लोगों को नुकसान पहुंचता है, जिन्होंने विदेशों में उधार लिया है. उन्होंने साथ ही जोड़ा कि इससे कुछ निर्यातकों की आमदनी बढ़ सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version