ट्रंप के पोस्ट से S&P 500 इंडेक्स के नुकसान की भरपाई
हिंदी की वेबसाइट मनीकंट्रोल हिंदी की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के बाद ट्रंप ने अचानक दुनिया भर के अधिकांश देशों पर लगाए गए ऊंचे टैरिफ को 90 दिनों के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी. इसके चलते S&P 500 इंडेक्स में एक दिन में 9.5% की उछाल देखी गई और बीते चार दिनों में हुए 4 ट्रिलियन डॉलर के नुकसान की भरपाई हो गई.
बाजार विशेषज्ञों ने जताई चिंता
हालांकि, ट्रंप के इस पोस्ट को लेकर विशेषज्ञों ने चिंता जताई है. व्हाइट हाउस के पूर्व एथिक्स काउंसिल रिचर्ड पेंटर का कहना है कि यह इनसाइडर जानकारी के इस्तेमाल जैसा मामला बन सकता है. उन्होंने चेताया कि यदि कोई व्यक्ति अंदरूनी सूचना के आधार पर व्यापार करता है या दूसरों को ऐसा करने के लिए उकसाता है, तो वह गैर-कानूनी है. वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी की एथिक्स प्रोफेसर कैथलीन क्लार्क का कहना है कि अगर किसी अन्य देश में ऐसा हुआ होता तो जांच जरूर होती, लेकिन ट्रंप के मामले में शायद ही कोई कार्रवाई हो.
ट्रंप का गोलमोल जवाब
ट्रंप से जब टैरिफ स्थगन के फैसले का समय पूछा गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए कहा, “मैंने आज सुबह जल्दी ही यह तय किया.” हालांकि, व्हाइट हाउस ने इसके समय पर स्पष्ट जानकारी देने से इनकार कर दिया.
सबसे अधिक बिके ट्रंप की कंपनी के शेयर
ट्रंप के पोस्ट में DJT शब्द ने भी ध्यान खींचा है. यह उनकी कंपनी Trump Media & Technology Group का स्टॉक टिकर है, जो Truth Social की पेरेंट कंपनी है. निवेशकों ने इस स्टॉक में जबरदस्त खरीदारी की और कंपनी के शेयर 22.67% तक बढ़ गए, जबकि यह कंपनी पिछले साल 400 मिलियन डॉलर के घाटे में थी.
इसे भी पढ़ें: PM Kisan: 20वीं किस्त जारी होने से पहले जरूर करें ये काम, वरना नहीं मिलेंगे 2000 रुपये
ट्रंप के बेटे के पास सबसे अधिक कंपनी की हिस्सेदारी
बताया जा रहा है कि ट्रंप की कंपनी में 53% हिस्सेदारी उनके बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के ट्रस्ट के तहत है. इस तेजी से सिर्फ एक दिन में ट्रंप परिवार की संपत्ति में लगभग 415 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ.
इसे भी पढ़ें: ब्लैकरॉक बना अदाणी ग्रुप के 750 मिलियन डॉलर के बॉन्ड का सबसे बड़ा निवेशक
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.