Twitter पर शेयर किये गये उल्टे-सीधे ट्वीट्स
Twitter पर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन फीचर की शुरुआत किये जाने के बाद प्लैटफॉर्म पर उल्टे-सीधे ट्वीट्स शेयर किये जाने लगे. दरअसल प्लैटफॉर्म पर नकली वेरिफाइड अकाउंट बनाकर लोगों ने इंसुलिन बनाने वाली कंपनी के नाम से ट्वीट्स शेयर करने शुरू कर दिए. इन ट्वीट्स में मुफ्त इंसुलिन दी जाने की बात कही गयी. इस ट्वीट के बाद अमेरिकन फार्मा कंपनी एली लिली (Eli Lilly) को 1,223 अरब रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. इन ट्वीट्स के वायरल होने के बाद कंपनी के शेयर्स की कीमत काफी तेजी से नीचे गिरने लगे. Elon Musk का यह सब्सक्रिप्शन वाला प्लान फार्मा कंपनी के लिए गलत साबित हुआ और फिलहाल Twitter ने भी इस फीचर पर अस्थायी रूप से रोक लगा दिया है.
Eli Lilly ने तुरंत उठाये कदम
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म पर इस तरह की खबरों के फैलने के बाद Eli Lilly ने तुरंत से इन ट्वीट्स का खंडन करना शुरू कर दिया. बता दें इन ट्वीट्स के शेयर होने के बाद Eli Lilly के शेयर्स में 5 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी. जानकारी के लिए बता दें Twitter पर केवल Eli Lilly के नाम से ही नहीं बल्कि, और भी कई प्रसिद्द लोगों और संस्थानों के नाम से भी फर्जी अकाउंट बनाये जाने लगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.