कौन बेच रहा है अपनी हिस्सेदारी
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, ऑफर फॉर सेल में अरविंद नंदा के द्वारा 7.20 लाख तक के इक्विटी शेयर, गौतम सूरी के द्वारा 7.90 लाख शेयर, ईशान सूरी द्वारा 5.40 लाख शेयर और शोभना सूरी के द्वारा 6 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी. जबकि, ओआईएच मॉरीशस लिमिटेड के द्वारा भी 10 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी. इसके साथ ही, आईपीओ के लिए आवेदन करने वाले कंपनी के कर्मचारियों को सदस्यता में आरक्षण भी दिया जाने वाला है.
Also Read: होली से पहले इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा, SBI और HDFC से भी कम कर दिया ब्याज
पैसों का क्या करेगी कंपनी
कंपनी बाजार से पैसे जमा करके अलग-अलग कामों में खर्च करने वाली है. कंपनी ने बताया है कि फ्रेस इश्यू से मिलने वाले ₹58.53 करोड़ रुपये में से किच्छा मैन्युफैक्चरिंग फैसलिटीज, पंतनगर मैन्युफैक्चरिंग फैसलिटीज और तमिलनाडु मैन्युफैक्चरिंग के अपग्रेडेशन के लिए 19.25 करोड़ रुपये खर्च करेगी. जबकि, कंपनी अपने इंफ्रा पर 10.97 करोड़ रुपये खर्च करेगी. कैपिटल जरूरत और जनरल कॉर्पोरेट वर्क के लिए कंपनी के द्वारा करीब 55 करोड़ रुपये अलॉट करने की योजना है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार या आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें. हम किसी कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.