International Women Day 2022 EPFO News अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन महिलाओं को राहत पहुंचाने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने बड़ा फैसला लिया है. ईपीएफओ ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को देशभर की महिला कर्मचारियों के सभी लंबित दावों का निपटान कर अपनी तरफ से उन्हें तोहफा दिया है.
ईपीएफओ ने पूरी की लंबित दावों के निपटान की प्रक्रिया
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने एक बयान में कहा कि महिला पीएफ खाताधारकों (PF Account) की तरफ से किए गए करीब 1.39 लाख दावों के निपटान की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. बताया गया कि देशभर से किए गए इन दावों में से 73 फीसदी का निपटान किया जा चुका है, जबकि 27 फीसदी दावे दोषपूर्ण पाए जाने की वजह से भूल-सुधार के लिए लौटा दिए गए हैं.
चेन्नई से मिले थे सबसे ज्यादा दावे
ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organisation) के चेन्नई परिक्षेत्र को सबसे ज्यादा दावे मिले थे और उसने सर्वाधिक दावों का निपटान भी किया है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजधानी दिल्ली में महिला श्रमबल का मूल्य समझें एवं उन्हें सशक्त करें विषयवस्तु पर एक समारोह भी आयोजित किया गया. इस मौके पर केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने ईपीएफओ और कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के महिला केंद्रित प्रयासों की तारीफ की1 उन्होंने महिला कर्मचारियों के सभी लंबित दावों का निपटारा करने के लिए ईपीएफओ की सराहना भी की.
बढ़ाई गई थी ई-नॉमिनेशन के लिए डेडलाइन
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने ई-नॉमिनेशन पूरा करने के लिए दी गई 31 दिसंबर की डेडलाइन को बढ़ा दिया था. ईपीएफओ ने अपने परिवार को सशक्त बनाने और उनके सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महिला सदस्यों से नॉमिनेशन फाइल करने की गुजारिश की है. ईपीएफ अधिनियम के अनुसार, केवल परिवार के सदस्यों को ही ईपीएफ खाते में ई-नॉमिनेशन के लिए जोड़ा जा सकता है. पीएफ खाते से नॉमिनी को जोड़ना बेहद आसान है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड