Sukanya Samriddhi Yojna का कमाल! सिर्फ 833 रुपये के स्मॉल डिपॉजिट से बेटी के बड़े सपने होंगे पूरे, जानें कैसे?

Sukanya Samriddhi Yojna: भारत की लड़कियों के सिक्योर और उज्जवल भविष्य के लिए भारत सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना जारी किया है. इस योजना के जरिए बेटी के पिता या अभिभावक हर महीने छोटी-छोटी रकम जमा करके बड़ा फंड बना सकते हैं, जिससे उनकी बेटी का हर सपना पूरा हो सकता है.

By Sakshi Sinha | May 16, 2025 5:23 PM
an image

Sukanya Samriddhi Yojna: अगर आप अपनी लाडली के भविष्य को संवारना चाहते हैं और आपके पास पैसों की कमी है, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना के जरिए आप अपनी बेटी के हर बड़े सपने को पूरा कर सकते हैं. केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य लड़कियों की शिक्षा, शादी और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है. यह सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पहल का हिस्सा है. यह माँ बाप के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है. इस योजना में हर महीने केवल 833 रुपये जमा कर 21 साल बाद आप करीब 4,61,839 रुपये जमा कर  सकते हैं.  सरकार  द्वारा जारी होने की वजह से इस योजना में पैसे सुरक्षित रहते हैं साथ ही पूरी तरह से मुनाफा भी होता है. 

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना

साल 2015 में सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना जारी किया था. इसका उद्देश्य देश की बच्चियों को एक उज्जवल भविष्य देना है. साथ ही, उनकी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है. माता-पिता इस योजना की मदद से अपनी बेटियों के लिए काफी बचत कर सकते है, जो आगे चल कर उनके शिक्षा एवं शादी में काम आ सकती है. इस योजना में निवेश करने की न्यूनतम रकम 250 रुपये है और यदि आप आर्थिक रूप से ज्यादा सक्षम है, तो आप इस योजना में तकरीबन 1.5 लाख रुपये तक की रकम निवेश कर सकते हैं. योजना में 15 साल तक निवेश किया जाता है और इसका मैच्यूरिटी पीरियड 21 साल है. 

निवेश करने पर इंटरेस्ट रेट और मचुरटी की रकम पर टैक्स का लाभ

इस योजना में निवेश करने के काफी लाभ है जैसे सरकार की ओर से चलाई जाने की वजह से निवेशकों के पैसे सुरक्षित रहते हैं और अच्छा मुनाफा मिलता है. इसके साथ ही, निवेश किए गए पैसे पर इंटरेस्ट रेट और मैच्यूरिटी की रकम पर टैक्स बेनिफिट मिलता है. जब बच्ची की उम्र 18 साल हो जाती है, तब पार्शियल विड्रॉल के तौर पर 50% राशि निकाली जा सकती है. इसके अलावा, सरकार इस योजना की इंटरेस्ट रेट को हर तिमाही में निर्धारित करती है और इस समय 8.2% इंटरेस्ट योजना के द्वारा मिल रहा है. 

योजना के लिए पात्रता 

  • योजना में खाता खोलने के लिए बच्ची की आयु 10 या 10 से काम की होनी चाहिए. 
  • बच्ची का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है. 
  • एक परिवार की केवल दो बेटियों के लिए ही सुकन्या समृद्धि के खाते को शुरू किया जा सकता है
  • लेकिन अगर दो बेटियां जुड़वा हैं तो ऐसी स्थिति में तीनों को लाभ मिलता है.

Also Read: ट्रंप के घर में घुसकर होगा टैरिफ पर फैसला, वाशिंगटन जाएगी भारत की टीम

सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर  

  • सालाना निवेश = 10,000 
  • शुरुआती साल = 2025 
  • कुल निवेश = 10,000*15 = 1,50,000 
  • कुल इंटरेस्ट = 3,11,839 
  • मैच्यूरिटी ईयर = 2042 
  • मैच्यूरिटी वैल्यू = 4,61,839 

Also Read: भारत के इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर टूट पड़े विदेशी, अप्रैल में 9% बढ़ गया निर्यात

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version