Investment Plan: घर से लेकर गाड़ी तक का सपना होगा पूरा, जानें पांच बेस्ट लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट प्लान

Investment Plan: आज के वक्त में केवल बचत करना जरुरी नहीं है. बल्कि बचत का सही जगह पर निवेश करना भी जरुरी है. इससे आपका पैसा सुरक्षित रहने के साथ बेहतर रिटर्न भी देगा. आइये ऐसे पांच विकल्प के बारे में जानते हैं.

By Madhuresh Narayan | March 26, 2024 2:23 PM
an image

Investment Plan: आज के वक्त में हर किसी की चाहत होती है कि वो एक अच्छा घर बनाये और अपनी गाड़ी से घूमे. अगर आप भी ऐसा प्लान बना रहे हैं तो आपको सोच समझकर ऐसे निवेश विकल्प में पैसे लगाना चाहिए जहां सुरक्षित और बेहतर रिटर्न मिले. इसमें आज हम आपकी मदद कर रहे हैं.

म्यूचुअल फंड्स या एसआईपी
एसआईपी या म्यूचुअल फंड्स में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. हालांकि, आप एसआईपी के माध्यम आप थोड़ा-थोड़ा समय-समय पर निवेश कर सकते हैं या एक बार में ही बड़ा निवेश करके लंबे समय तक छोड़ सकते हैं. इसमें कंपाउंडिंग के जरिये आपका पैसा बढ़ता है. हाल के दिनों में कई स्मॉल कैप या मिड कैप फंड्स हैं जिन्होंने 20 से 25 प्रतिसत का जबरदस्त रिटर्न दिया है.

डेट इंस्ट्रूमेंट्स
इसे सीधे शब्दों में आप कह सकते हैं किसी कंपनी या संस्थान को कर्ज देना. इसमें आपके ब्याज की राशि पहले से तय होती है. ये भी एक तरह का सुरक्षित निवेश है. इसमें पैसा रिटर्न की जिम्मेदारी कंपनी या संस्थान की होती है. आप लॉग या शॉर्ट टर्म दोनों तरह से पैसा कमा सकते हैं.

सोना या चांदी में निवेश
सोने में निवेश को सुरक्षित निवेश के रुप में देखा जाता है. इसलिए देश की करेंसी को भी सोने से बैक किया जाता है. इसी तरह चांदी में भी निवेश भी है. सोने या चांदी में निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं. जैसे- डिजिटल गोल्ड, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स.

स्टॉक मार्केट
पिछले एक साल में सेंसेक्स ने निवेशकों को 25.91 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इस साल बाजार ने कई हाई देखे हैं. ऐसे में किसी वित्तीय सलाहकार की मदद से बेहतर स्टॉक में पैसे लेकर 100 से 200 प्रतिशत तक का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. कई मामलों में लॉग टर्म निवेश करने पर रिटर्न हजारों में मिलता है.

रियल एस्टेट
अगर आपके पैसा है तो आप रियल स्टेट में निवेश कर सकते हैं. ये लंबे समय में आपको बिना किसी संदेह के अच्छा रिटर्न दे सकती है. आप घर को रेंट पर चढ़ाकर मंथली इनकम भी कमा सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version