1,02,211.38 करोड़ एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का बाजार मूल्यांकन
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का आईपीओ 3.33% की बढ़त के साथ 111.60 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. इसके बाद में यह 12.40% चढ़कर 121.40 रुपये पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ ने 3.24% चढ़कर 111.50 रुपये पर शुरुआत की. इसी के साथ कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,02,211.38 करोड़ रुपये रहा. इस बीच, बीएसई पर एनटीपीसी का शेयर करीब 2% की बढ़त के साथ 368.80 रुपये पर पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें: दो दिन में 2250 रुपये सस्ता हो गया सोना, चांदी 2700 रुपये टूटी, जानें आज का ताजा भाव
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ को 2.40 गुना मिला सब्सक्रिप्शन
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) को बोली लगाने के आखिरी दिन पिछले शुक्रवार को 2.40 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. कंपनी के 10,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 102-108 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी एक ‘महारत्न’ केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम है, जिसका खंड सौर और पवन ऊर्जा परिसंपत्तियों सहित अक्षय ऊर्जा तक फैला है.
इसे भी पढ़ें: नारायण मूर्ति की इन्फोसिस ने कर्मचारियों को दी बड़े दिन की सौगात, 85% बोनस देने का किया ऐलान
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.