यदि आप ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां…कोरोना काल में बंद हुई रेलवे की गति अब धीरे-धीरे जोर पकड़ती नजर आ रही है. त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने के बाद अब रेलवे लगातार एक के बाद एक ट्रेनों को पटरी पर उतारने में जुट गया है. रेलवे के इस निर्णय से अब यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी. रेलवे ने कई और विशेष ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है. आइए आपको बताते हैं इन ट्रेनों के संबंध में…
-पुरानी दिल्ली-प्रतापगढ विशेष ट्रेन (04208/04207) की बात करें तो यह पुरानी दिल्ली से 12 दिसंबर से शाम 07.50 बजे चलेगी जबकि प्रतापगढ़ से इसका संचालन 13 दिसंबर से होगा. रास्ते में इसका ठहराव गाजियाबाद, पिलखुआ, हापुड़़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, बछरांवा, रायबरेली, जैय, गोरीगंज, अमेठी तथा अंतु स्टेशनों पर रेलवे की ओर से किया जाएगा.
-पुरानी दिल्ली-फ़ैजाबाद विशेष ट्रेन (04205/04206) की बात करें तो यह 12 दिसंबर से शाम 06.20 बजे चलेगी जबकि फैजाबाद से यह 14 दिसंबर से शाम 05.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 04.20 बजे पुरानी दिल्ली अपने समय से पहुंच जाएगी. रास्ते में यह गाजियाबाद, हापुड, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी तथा दरयाबाद स्टेशनों पर यात्रियों को लेते हुए अपने गंतव्य की ओर बढेगी.
-चंडीगढ़-प्रयागराज ऊंचाहार विशेष एक्सप्रेस (04218/04217) की बात करें तो ऊंचाहार एक्सप्रेस 14 दिसंबर से चंडीगढ़ से शाम 04.45 बजे खुलेगी और अगले दिन पूर्वाह्न 11.15 बजे प्रयागराज पहुंच जाएगी. वापसी में 14 दिसंबर से प्रयागराज से दोपहर 01.35 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 08.50 बजे चंडीगढ़ पहुंच जाएगी. रास्ते में यह अंबाला छावनी, शाहबाद मारकंडा, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, समालखा, गन्नौर, सोनीपत, नरेला, सब्जी मंडी, पुरानी दिल्ली, साहिबाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, हाथरस, टुंडला, फ़िरोजाबाद, शिकोहाबाद, इटावा, भरथना, फूफूंद, झींझक, रूरा, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, बीघापुर, तकिया, रघुराजसिंह, लालगंज, डलमऊ, जलालपुर धाय, ऊंचाहार, पीडब्ल्यूएन कलकंदर रोड, गढ़ी मानिकपुर, कुंडा हरनामगंज, लालगोपालगंज, रामचौड़ा रोड, फाफामऊ तथा प्रयाग स्टेशनों से यात्रियों को उठाएगी और उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी.
-हावड़ा-कालका विशेष ट्रेन (02311/02312) की बात करें तो इसका परिचालन शुरू हो चुका है. हावड़ा से रात 09.55 बजे यह ट्रेन खुल जाती है जबकि वापसी में हावड़ा से इसके खुलने का समय रात्रि 11.55 बजे है. रास्ते में यह बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, गोमो, पारसनाथ, हजारी बाग रोड, कोडरमा, गया, डेहरी-ऑन-सोन, सासाराम, भाभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर सेेंट्रल, फफूंद, इटावा, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, टुंडला, अलीगढ, खुर्जा, गाजियाबाद, पुरानी दिल्ली, सब्जी मंडी, आदर्श नगर दिल्ली, समालखा, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अंबाला छावनी, चंडीगढ तथा चंडी मंदिर स्टेशनों से यात्रियों को उठाती है. यानी इस स्टेशनों पर इसका ठहराव है.
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड