Home Badi Khabar IRCTC/Indian Railways News Update: रेलवे के नये टाइमटेबल से बंद हो जायेगा 600 ट्रेनों का परिचालन ! हाल्ट पर होगा असर

IRCTC/Indian Railways News Update: रेलवे के नये टाइमटेबल से बंद हो जायेगा 600 ट्रेनों का परिचालन ! हाल्ट पर होगा असर

0
IRCTC/Indian Railways News Update: रेलवे के नये टाइमटेबल से बंद हो जायेगा 600 ट्रेनों का परिचालन ! हाल्ट पर होगा असर

कोरोना महामारी के बाद अब जब यात्री ट्रेनों की शुरुआत हो रही है, भारतीय रेलवे ने ट्रेनों की टाइमिंग में सुधार करने के लिए जीरो बेस टाइम टेबल शुरु कर रहा है. इसके कारण 600 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन बंद हो सकता है, साथ ही 10,200 स्टेशन या हॉल्ट पर ट्रेनों का ठहराव खत्म हो सकता है. अगले एक दो महीने में इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. भारतीय रेलवे ने ट्रेनों की टाइमिंग में सुधार से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

योजना के अनुसार 360 यात्री ट्रेनों को मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों के तौर पर अपग्रेड किया जायेगा. 120 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपर फास्ट ट्रेनों में अपग्रेड किया जायेगा. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक सूत्रो ने बताया कि रेल मंत्रालय इस योजना को अंतिम रूप दे रहा है. इस बारे में जल्द ही जानकारी दे दी जायेगी.

इस बारे में जानकारी देते हुए रेलवे बोर्ड के सीईओ और चेयरमैन वीके यादव ने संवाददाताओं को बताया कि जब भारतीय रेलवे ट्रेनों का सामान्य परिचालन शुरु करेगा तो नई व्यवस्था शुरू कर दी जायेगी. हालांकि उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के वर्तमान हालातों को देखते हुए अभी इसके लिये कोई तय समय या तारीख नहीं बता सकते हैं. पर यह निर्भर करता है कि सामान्य सेवाएं कब से शुरु होती है.

Also Read: Navratri 2020, IRCTC/Indian Railways News: आज से बहाल हुई तेजस एक्सप्रेस ट्रेन सेवा, नवरात्रि का व्रत कर रहे यात्रियों को मिलेगी यह खास सेवा

इससे पहले रेलवे ने बताया था कि नयी प्रणाली के मुताबिक यात्री ट्रेनों की संख्या और ठहराव में कमी आयेगी. इसका मतलब यह होगा की सभी यात्री ट्रेनों की समय सारणी और फ्रीक्वेंसी में बदलाव होगा. वीके यादव ने बताया था कि इस कार्य के लिए आईआईटी मुंबई की मदद ली जा रही है.

नया टाइमटेबल इस प्रकार से तैयार किया जा रहा है कि मालगाड़ियों की संख्या बढ़ायी जा सके. साथ ही उनकी स्पीड को भी बढ़ाया जा सके. रेलवे यह भी प्रयास कर रहा है कि यात्री गाड़ियों की स्पीड को भी 10 फीसदी तक बढ़ाया जा सके.

रेलवे की ओर से जारी किये जाने वाले नये टाइमटेबल के मुताबिक इस प्रकार की तैयारियां की जा रही है कि उन ट्रेनों का परिचालन बंद बंद करेगा जिनमें पूरे साल 50 फीसदी से कम यात्री यात्रा करते हैं. यात्रियों की जरूरत और सविधा के मुताबिक उस समय पर पहले से चल रही किसी और ट्रेन की सुविधा दी जा सकती है.

Posted By: Pawan Singh

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version