कोलकाता (जे कुंदन) : त्योहारों के सीजन में यदि आप महाराष्ट्र और दक्षिण भारत की यात्रा करना चाहते हैं या वहां से अपने घर लौटना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने त्योहारी सीजन में मुंबई और यशवंतपुर जाने या वहां से लौटने वाले झारखंड के लोगों के लिए 3 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. ये ट्रेनें मंगलवार (20 अक्टूबर, 2020) से दौड़ने लगेंगी.
दक्षिण पूर्व रेलवे ने फेस्टिव सीजन में ट्रेनों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सांतरागाछी-पुणे, हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, हटिया-यशवंतपुर और टाटानगर-यशवंतपुर के बीच 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे बोर्ड ने देश भर में करीब 400 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा पिछले दिनों की थी.
दक्षिण पूर्व रेलवे ने बताया है कि 02817 सांतरागाछी-पुणे स्पेशल सांतरागाछी से 24 अक्टूबर से 28 नवंबर के बीच प्रत्येक शनिवार को चलेगी. वापसी में 02818 पुणे-सांतरागाछी स्पेशल 26 अक्टूबर से 30 नंवबर के बीच प्रत्येक सोमवार को पुणे से रवाना होगी. यह स्पेशल ट्रेन 20822/20821 सांतरागाछी-पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस के मौजूदा समय और स्टॉपेज के अनुसार चलेगी.
दूसरी ट्रेन 02812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल झारखंड की राजधानी रांची के हटिया स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार को 23 अक्टूबर से 27 नवंबर के बीच चलेगी. वापसी में 02811, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया स्पेशल 25 अक्टूबर से 29 नवंबर के बीच हर रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी. यह स्पेशल ट्रेन 12812/12811 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया एक्सप्रेस के मौजूदा समय और ठहराव के अनुसार चलेगी.
एक और ट्रेन 02835 हटिया-यशवंतपुर स्पेशल 20 अक्टूबर से 24 नवंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार को हटिया से खुलेगी. वापसी में 02836 यशवंतपुर-हटिया स्पेशल 23 अक्टूबर से 27 नवंबर के बीच हर शुक्रवार को यशवंतपुर से रवाना होगी. यह स्पेशल ट्रेन 12835/12836 हटिया-यशवंतपुर-हटिया एक्सप्रेस के मौजूदा समय और स्टॉपेज के अनुसार चलेगी.
वहीं, 02889 टाटानगर-यशवंतपुर-टाटानगर साप्ताहिक स्पेशल झारखंड के टाटानगर स्टेशन से 23 अक्टूबर से 27 नवंबर के बीच प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. वापसी में 02890, यशवंतपुर-टाटानगर साप्ताहिक स्पेशल 26 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच प्रत्येक सोमवार को यशवंतपुर से रवाना होगी. यह स्पेशल ट्रेन 12889/12890 टाटानगर-यशवंतपुर-टाटानगर एक्सप्रेस के मौजूदा समय और स्टॉपेज के अनुसार चलेगी.
Posted By : Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड