इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की साइट में तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों की शिकात है कि उनके पैसे कट जा रहे हैं मगर टिकट की बुकिंग नहीं हो रही है. यात्रियों की परेशानी पर आईआरसीटीसी ने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते यात्रियों को एप और वेबसाइट दोनों से यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. हमारी तकनीकी टीम समस्या का समाधान कर रही है. जैसे ही तकनीकी समस्या ठीक हो जाएगी हम जानकारी देंगे. इसके बाद दोपहर 2.18 बजे IRCTC ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पर जानकारी दी कि वेबसाइट ठीक हो गया है. हालांकि, इस बीच हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना है. बड़ी संख्या में लोगों ने टिकट काटने के दौरान अपना पैसा कट जाने की शिकायत सोशल मीडिया पर की है.
संबंधित खबर
और खबरें