IRCTC Travel Insurance: सिर्फ 45 पैसे में 10 लाख का बीमा, टिकट बुक करने से पहले समझ लें नियम
IRCTC Travel Insurance: टिकट बुकिंग के दौरान मात्र 45 पैसे के प्रीमियम में 10 लाख रुपये तक का ट्रैवल इंश्योरेंस कवर मिल सकता है. यह कवर मृत्यु, विकलांगता और इलाज के खर्च को कवर करता है. टिकट बुकिंग के समय इस ऑप्शनल सुविधा का चयन करना जरूरी है.
By Abhishek Pandey | June 18, 2025 12:46 PM
IRCTC Travel Insurance: अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं और आपके पास खुद की ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं है, तो घबराने की जरूरत नहीं. IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) की टिकट बुकिंग के दौरान दी जाने वाली ऑप्शनल ट्रैवल इंश्योरेंस सुविधा से भी आपको पूरा कवर मिल सकता है. इसमें सिर्फ 45 पैसे प्रति यात्री के प्रीमियम में दुर्घटना की स्थिति में 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलता है. यह पॉलिसी देश की तीन बड़ी इंश्योरेंस कंपनियों में से किसी एक के जरिए जारी की जाती है . Liberty General Insurance, Royal Sundaram General Insurance और United India Insurance.
किन यात्रियों को मिलता है यह बीमा कवर
IRCTC के मुताबिक, यह बीमा सुविधा सिर्फ CNF (कन्फर्म टिकट), RAC (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसलेशन) या PartCNF टिकट बुकिंग के वक्त ही दी जाती है. ध्यान रहे कि यह सुविधा बाद में टिकट में एड नहीं की जा सकती. इसका फायदा लेने के लिए टिकट बुकिंग के दौरान ही ऑप्शनल इंश्योरेंस को सिलेक्ट करना होगा.
IRCTC Travel Insurance: कितना देना होगा प्रीमियम
17 फरवरी 2024 से लागू नई दरों के मुताबिक, यात्री को इस बीमा के लिए सिर्फ 45 पैसे प्रति यात्री चुकाने होते हैं, जिसमें सभी टैक्स शामिल होते हैं.
कौन-कौन से नुकसान होंगे कवर
IRCTC के वेबसाइट पर उपलब्ध बीमा की शर्तों और लाभ के अनुसार, इस पॉलिसी के तहत अगर सफर के दौरान ट्रेन दुर्घटना हो जाती है, तो नीचे दिए गए फायदे मिल सकते हैं.
मृत्यु: 10 लाख रुपये
स्थायी पूर्ण विकलांगता: 10 लाख रुपये
स्थायी आंशिक विकलांगता: 7.5 लाख रुपये
चोट के लिए अस्पताल में भर्ती होने पर खर्च: 2 लाख रुपये (यह राशि मृत्यु/विकलांगता क्लेम के अलावा दी जाएगी)
अगर आपके साथ ट्रेन दुर्घटना में कोई अनहोनी होती है, तो आप या आपके परिजन बीमा कंपनी के पास क्लेम दर्ज करा सकते हैं. क्लेम के लिए दुर्घटना के दस्तावेज, टिकट डिटेल्स और अन्य जरूरी कागजात जमा करने होते हैं.
क्यों है यह बीमा जरूरी
भारत में ट्रेनों में रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं. रेलवे की अपनी तरफ से कोई बीमा योजना नहीं है, लेकिन IRCTC के इस ऑप्शनल ट्रैवल इंश्योरेंस से कम खर्च में बड़ा कवर मिल जाता है. केवल 45 पैसे में 10 लाख रुपये तक का कवर यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद है. खासकर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले या अपने परिवार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को इस सुविधा का जरूर लाभ लेना चाहिए. कम शब्द में कहें तो, IRCTC की यह सुविधा कम खर्च में अधिक सुरक्षा देती है. बस आपको बुकिंग के समय इस पर ध्यान देना होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.