Israel Iran War: कतर पर हमले के बाद Air India का बड़ा एक्शन, IndiGo ने जारी की एडवाइजरी

Israel Iran War: अमेरिका के हवाई हमले से बौखलाए इरान ने अब कतर पर हमला कर दिया है. इरान ने कतर के अल उदीद वायु सेना अड्डे पर तैनात अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाया है. इस हमले के मद्देनजर भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया और इंडिगो ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एयर इंडिया ने अपने कई विमानों को रद्द भी कर दिया है और कई के रूट डायवर्ट कर दिए हैं.

By AmleshNandan Sinha | June 24, 2025 12:24 AM
an image

Israel Iran War: इरान ने अमेरिका के हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए कतर पर अमेरिकी एयरबेस पर हमला कर दिया है. इस हमले को देखते हुए भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए कुछ सूचना जारी की है. एयर इंडिया ने कोच्चि से दोहा जाने वाली उड़ानों को मस्कट की ओर मोड़ दिया है. वहीं, कन्नूर से आने वाली फ्लाइटों को वापस भेज दिया गया है. एयर इंडिया ने यह भी बताया है कि उनका कोई भी फ्लाइट कतर में नहीं है. साथ ही, एक अन्य विमानन कंपनी इंडिगो ने भी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें फ्लाइट में देरी और डायवर्ट करने की बात कही गई है.

एयर इंडिया ने कई विमानों की किया रद्द

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बयान में कहा गया है कि मध्य पूर्व में चल रही स्थिति और कतर के हवाई क्षेत्र के निलंबन के परिणामस्वरूप, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कोच्चि से दोहा जाने वाली हमारी उड़ान को मस्कट की ओर मोड़ दिया है और कन्नूर से आने वाली हमारी उड़ान को वापस भेज दिया है. कतर जाने वाली हमारी कोई अन्य उड़ान नहीं है. कतर में एयर इंडिया एक्सप्रेस का कोई विमान नहीं है. हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और संबंधित अधिकारियों से इनपुट लेकर अपने मेहमानों और चालक दल की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक सावधानी बरतेंगे. हम अपने नियंत्रण से परे परिस्थितियों के कारण हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं और मेहमानों से अनुरोध करते हैं कि वे वास्तविक समय के अपडेट के लिए अपने संपर्क विवरण अपडेट करें और http://airindiaexpress.com पर अपनी उड़ान की स्थिति देखें या रद्दीकरण और धनवापसी विकल्पों के लिए टिया से चैट करें.

इंडिगो ने मध्य पूर्व की स्थिति के लिए जारी की एडवाइजरी

इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मध्य पूर्व में विकसित हो रही स्थिति को देखते हुए, हमारी कुछ उड़ानों में देरी या डायवर्जन हो सकता है. ये समायोजन यह सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे हैं कि संचालन सुरक्षित और अनुपालन हवाई क्षेत्र में रहे. हम नियमित रूप से अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करने की सलाह देते हैं. यदि आपकी उड़ान प्रभावित होती है, तो हमारी वेबसाइट के माध्यम से वैकल्पिक विकल्पों की आसानी से खोज की जा सकती है. हम संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय में स्थिति की बारीकी से निगरानी करना जारी रखते हैं. हम आपके धैर्य और समझ की सराहना करते हैं.

ईरान ने कतर स्थित अमेरिकी वायु सेना अड्डे पर किया हमला

ईरान ने सोमवार रात कहा कि उसने कतर के अल उदीद वायु सेना अड्डे पर तैनात अमेरिकी सैनिकों पर हमला किया है. यह घोषणा सरकारी टेलीविजन पर की गई. स्क्रीन पर एक कैप्शन में इसे ‘अमेरिका की आक्रामकता के लिए ईरान के सशस्त्र बलों द्वारा करारा जवाब’ कहा गया. ईरान ने कहा कि अल उदीद अड्डे पर उसके द्वारा किया गया मिसाइल हमला ईरानी परमाणु स्थलों पर अमेरिका द्वारा गिराए गये बमों की संख्या के बराबर है. यह हमला ईरान से खतरे के मद्देनजर कतर द्वारा एहतियात के तौर पर अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने के तुरंत बाद हुआ. इराक के एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि ईरान ने पश्चिमी इराक में अमेरिकी सैनिकों के लिए ऐन अल-असद बेस को भी निशाना बनाया. अमेरिकी सेना द्वारा ईरानी परमाणु प्रतिष्ठानों पर बमबारी के जवाब में ईरान ने मिसाइल दागे हैं. कतर ने बयान जारी कर वायु सेना अड्डे पर ईरानी हमले की निंदा करते हुए कहा कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें…

Donald Trump Warning: ‘तेल की कीमतें कम रखें,’ ईरान के साथ जारी तनाव के बीच डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी

ईरान का अमेरिका पर पलटवार, कतर में अमेरिकी बेस पर हमला, दागी 6 मिसाइल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version