ISRO Scientist Salary: इसरो के साइंटिस्ट की तनख्वाह इतनी कि शादी के लिए लाइन लग जाए, जानें सैलरी का हिसाब-किताब

ISRO Scientist Salary: ISRO Scientist की 2025 सैलरी ₹56,100 बेसिक से शुरू होकर भत्तों समेत ₹84,360 तक पहुंचती है. कटौतियों के बाद इन-हैंड सैलरी लगभग ₹72,360 होती है. साथ में LTC, मेडिकल, HRA, TA, पेंशन और हर साल 3% इन्क्रीमेंट जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

By Abhishek Pandey | April 8, 2025 3:53 PM
an image

ISRO Scientist Salary: अगर आप ISRO (Indian Space Research Organisation) में Scientist या Engineer बनने का सपना देख रहे हैं, तो सैलरी जान लेना जरूरी है. 2025 में ISRO Scientist की तनख्वाह काफी आकर्षक है और इसमें ढेर सारे भत्ते और सुविधाएं भी शामिल हैं. चलिए जानते हैं ISRO Scientist Engineer की सैलरी, एलाउंस, कटौतियां और बाकी तामझाम.

ISRO Scientist Salary 2025 – ओवरव्यू

विवरणजानकारी
संस्था का नामISRO (Indian Space Research Organisation)
परीक्षा का नामISRO Scientist Engineer Exam 2025
पोस्टScientist/Engineer ‘SC’
सैलरी लेवलPay Level 10 (7वें वेतन आयोग के अनुसार)
बेसिक पे₹56,100 प्रति माह
सेलेक्शन प्रोसेसWritten Test + Interview + Document Verification
वेबसाइटwww.isro.gov.in

ISRO Scientist Salary Per Month 2025 – महीने की कमाई कितनी?

सैलरी कंपोनेंटराशि (₹ में)
बेसिक पे₹56,100
डिअरनेस अलाउंस (DA)₹6,732
हाउस रेंट अलाउंस (HRA)₹13,464
ट्रांसपोर्ट अलाउंस (TA)₹7,200
TA पर DA₹364
कुल ग्रॉस सैलरी₹84,360 (लगभग)

लेकिन यह पूरी रकम हाथ में नहीं आती, क्योंकि इसमें से कुछ कटौतियां भी होती हैं.

कितनी कटौती होती है (ISRO Scientist Salary Deductions )

कटौती का प्रकारराशि (₹ में)
इनकम टैक्स₹3,000 से ₹6,000 तक
NPS (10% of Basic)₹5,610
कैंटीन चार्ज₹300
मेडिकल₹200
इंश्योरेंस₹300
एजुकेशन डिडक्शन₹400
कुल कटौती₹12,000 (लगभग)

हाथ में आने वाली सैलरी (In-Hand Salary): ₹72,360 लगभग

SRO Scientist के ग्रेड के हिसाब से सैलरी (7वें वेतन आयोग के बाद)

पोस्टग्रेड पे
Scientist Engineer (H & G)₹10,000
Scientist Engineer (SG)₹8,900
Scientist Engineer (SF)₹8,700
Scientist Engineer (SE)₹7,600
Scientist Engineer (SD)₹6,600

ISRO Scientist Engineer – भत्ते और सुविधाएं

ISRO सिर्फ अच्छी सैलरी नहीं देता, बल्कि कई तरह के परमानेंट फायदे भी देता है.

  • LTC (Leave Travel Concession): हर साल हवाई टिकट से इंडिया के किसी भी कोने में फैमिली ट्रिप.
  • मेडिकल बेनिफिट्स: खुद और परिवार के लिए फ्री मेडिकल, हॉस्पिटलाइजेशन, इंश्योरेंस.
  • HRA (24% से 30%): सरकारी घर न मिलने पर मकान का किराया.
  • ट्रांसपोर्ट अलाउंस: ऑफिस आने-जाने के लिए खर्च की भरपाई.
  • हर साल 3% इन्क्रीमेंट: परफॉर्मेंस की परवाह किए बिना सैलरी में इजाफा.
    रिटायरमेंट के बाद: पेंशन और ग्रैच्युटी, ताकि बुढ़ापा भी सुकून से कटे.

हर महीने ISRO की तरफ से सैलरी स्लिप मिलती है जिसमें बेसिक पे, अलाउंस, बोनस, डिडक्शन सबका ब्योरा रहता है. यह स्लिप लोन, टैक्स फाइलिंग और ऑफिशियल कामों में बड़े काम की होती है.

Also Read: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, ड्रेस अलाउंस नियम में बदलाव, अब हर महीने मिल सकेगा लाभ

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version