काफी फिल्मी है डॉ उथया कुमार की कहानी
द बेटर इंडिया ने सोशल मीडिया मंच लिंक्डइन पर डॉ उथया कुमार की रिपोर्ट साझा की है. रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु के एक छोटे से शहर कन्याकुमारी से निकलकर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में अहम भूमिका निभाने और फिर एक सफल टैक्सी स्टार्टअप शुरू करने वाले डॉ उथया कुमार की कहानी काफी फिल्मी दिखाई देती है. यह कहानी न केवल उनके आत्मविश्वास, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व और नेतृत्व की अनूठी भावना को भी दर्शाती है.
ISRO में वैज्ञानिक की भूमिका
उथया कुमार ने सांख्यिकी में MPhil और PhD की उपाधियां प्राप्त कर अकादमिक रूप से उच्च शिखर छूए. उन्होंने इसरों में करीब सात साल तक काम किया. उनकी मेहनत तब रंग लाई, जब उन्हें ISRO में एक वैज्ञानिक के रूप में नियुक्ति मिली. वहां उन्होंने उपग्रह प्रक्षेपण में तरल ईंधन की सटीकता सुनिश्चित करने का कार्य किया. यह एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें एक छोटी-सी गलती भी गंभीर परिणाम ला सकती है.
उद्यमशीलता की ओर कदम
हालांकि, डॉ उथया कुमार का वैज्ञानिक जीवन काफी शानदार था, लेकिन उनके भीतर का उद्यमी उन्हें नई राह पर ले गया. साल 2017 में उन्होंने ST Cabs नामक टैक्सी सर्विस की शुरुआत की. इसका नाम उनके माता-पिता सुकुमारन और तुलसी के नाम पर रखा गया. आज उनके पास 37 गाड़ियां हैं और उनकी कंपनी का सालाना टर्नओवर 2 करोड़ रुपये से अधिक है.
अलग सोच, अलग रणनीति
उथया कुमार सिर्फ कुशल व्यवसायी नहीं हैं, बल्कि एक संवेदनशील और दूरदर्शी लीडर भी हैं.
- वे ड्राइवरों को गाड़ी लाने पर 70% तक हिस्सेदारी देते हैं.
- प्रवासी ड्राइवरों के लिए घर का निर्माण भी करवा रहे हैं.
- अपने गांव के 4 बच्चों की शिक्षा का खर्च खुद उठाते हैं.
- कोविड के समय उन्होंने खुद PPE किट पहनकर लंबी यात्राएं कीं, ताकि उनका व्यवसाय चलता रहे.
इसे भी पढ़ें: लूट सको तो लूट लो! आज फिर सस्ता हो गया सोना
डॉ उथया कुमार के 5 सबक
- जुनून का पीछा करें, चाहे वह रास्ता परंपरागत न हो.
- सफलता को साझा करें, केवल अपने लिए न रखें.
- दया और जिम्मेदारी के साथ नेतृत्व करें.
- कठिनाइयों में लचीलापन दिखाएं.
- अपनी जड़ों से जुड़ाव बनाए रखें और समाज को लौटाएं.
इसे भी पढ़ें: Air India की फ्लाइट में यात्री ने कर दिया गंदा काम, पीड़ित के साथ खड़ी है कंपनी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.