ITC: आईटीसी की आईटी इकाई आईटीसी इन्फोटेक इंडिया ने बड़ी डील की है. कंपनी ने 485 करोड़ रुपये में ब्लेजक्लान टेक्नोलॉजीज के अधिग्रहण की घोषणा की है. आईटीसी लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आईटीसी लि. की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी आईटीसी इन्फोटेक इंडिया ने बताया है कि उन्होंने ब्लेजक्लान टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड की 100 प्रतिशत शेयर पूंजी के अधिग्रहण के लिए बृहस्पतिवार को एक शेयर खरीद समझौता किया है. कंपनी के इस खबर के बाद, आईटीसी के शेयर में आज तेजी देखने को मिली है. दोपहर 12.23 बजे कंपनी का शेयर 1.05 प्रतिशत यानी 4.40 रुपये की तेजी के साथ 423.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कंपनी का स्टॉक भाव कारोबार के दौरान 424.90 रुपये के अधिकतम स्तर तक गया था.
संबंधित खबर
और खबरें