आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख
हर साल आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई तक होती थी, लेकिन इस बार आयकर विभाग ने इसकी तिथि को बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दिया गया है. इस साल करदाता मई 2025 से ही आयकर रिटर्न फाइल कर रहे हैं. बताया यह भी जा रहा है कि इस साल आयकर फाइलिंग करीब एक महीने की देर से शुरू हुई है. विशेषज्ञों का मानना है कि आयकर विभाग की ओर से पुराने आयकर रिटर्न और पेंडिंग स्क्रूटनी को पहले क्लियर किया जा रहा है.
पुराने रिटर्न की समीक्षा के बाद मिलेगा रिटर्न
हिंदी की वेबसाइट मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल रिफंड मिलने देर हो सकती है. इस बात की चर्चा अप्रैल में ही शुरू हो गई थी. अब लाखों लोगों ने आयकर रिटर्न दाखिल कर दिया है, तब रिफंड की चर्चा एक बार फिर जोरों पर है. टैक्स विशेषज्ञों के बीच इस बात की चर्चा जोरों पर है कि इस बार करदाताओं को रिफंड मिलने में कठिनाई हो सकती है. आयकर विभाग ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिन करदाताओं के पुराने सालों की स्क्रूटनी पेंडिंग पड़ी है या उसका आकलन नहीं किया गया है, उनके रिफंड पर फिलहाल रोक लगाई जाए.
इसे भी पढ़ें: भारत के सर्विस सेक्टर का बज रहा डंका, जून में 10 महीने के हाइएस्ट पर पीएमआई
क्या करें करदाता
विशेषज्ञों की ओर से करदाताओं को यह सुझाव दिया जा रहा है कि आयकर विभाग के इस कदम से करदाताओं को घबराने की जरूरत नहीं है. अगर आपने सही तरीके से आयकर रिटर्न फाइल कर दिया है, तो रिफंड जरूर मिलेगा. जरूरत इस बात की है कि आप अपने स्टेटस को हमेशा चेक करते रहें.
इसे भी पढ़ें: घाना में किस भाव बिकता है सोना? दाम जानकर पैर के नीचे खिसक जाएगी जमीन
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.