फॉर्म में भरे सही जानकारी
आयकर विभाग के पास आपके हर बड़े लेन देन की पूरी जानकारी होती है. ऐसे में जरुरी है कि आप विभाग के द्वारा फॉर्म में मांगी गयी सारी जानकारी सही और स्पष्ट दें. रिफंड पाने के लिए अपने बैंक का IFSC कोड सही से दें. अगर बैंक या खाता बदला है तो उसके बारे में भी सही से जानकारी दें.
ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद करें ई-वेरिफिकेशन
अगर आप इनकम टैक्स रिफंड ऑनलाइन दाखिल कर रहे हैं तो उसके बाद ई वेरिफिकेशन जरुर करें. इनकम टैक्स भरने के बाद उसका ई-वेरिफिकेशन करना जरूरी है. इसके लिए आयकर विभाग के द्वारा 120 दिनों का वक्त दिया जाता है. वेरिफिकेशन कराने के लिए सबसे पहले, अपनी इनकम टैक्स रिटर्न को ई-फाइल करें. रिटर्न को ई-फाइल करने के बाद, आपको ई-वेरिफिकेशन का चयन करने के लिए विकल्प दिए जाते हैं. आप ई-वेरिफिकेशन का उपयोग करके अपने रिटर्न को वेरिफाई कर सकते हैं और बिना इंटरनेट बैंकिंग या डीमैट खाता के बैंक अकाउंट को लिंक किए, रिफंड भी प्राप्त कर सकते हैं.
Also Read: होली के बाद धम से गिरा सोने-चांदी का भाव, जानें आपके शहर में क्या है आज का रेट
एग्रीकल्चरल इनकम की भी दें जानकारी
अगर आप नौकरीपेशा हैं या बिजनेस करते हैं. इसके बाद भी, आपका एग्रीकल्चर से इनकम होता है तो इसके बारे में अपने रिटर्न में पूरी जानकारी जरुर दें. इसके लिए किसी डॉक्यूमेंट के जमा करने की जरुरत नहीं होती है. हालांकि, आपका ये इनकम अगर छूट की श्रेणी में आती है तो उसके लिए भी आप दावा कर सकते हैं.
टैक्स फाइल करने में किस डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरुरत
अगर आप इनकम टैक्स फाइल करने जा रहे हैं तो आपके पास केवल पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए. इसके साथ ही, दोनों लिंक भी होना चाहिए. इसके अलावा टैक्स फाइलिंग के वक्त आयकर विभाग किसी तरह के डॉक्यूमेंट की मांग नहीं करता है. हालांकि, अगर जांच होती है तो आपको मांगी गयी जानकारी से संबंधित कागज देना होता है.
ड्यू डेट से पहले फाइल करें टैक्स
कोशिश करें अपना इनकम टैक्स रिटर्न आयकर विभाग के द्वारा जारी ड्यू डेट के अंदर जमा करें. इससे आप जुर्माना देने से बच सकते हैं. अगर किसी कारण आप चूक गए हैं तो बाद में जुर्माना के साथ आप रिटर्न फाइल कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.