Ratan Tata Electronic City: रतन टाटा के नाम से जाना जाएगा जगीरोड इलेक्ट्रॉनिक सिटी, हिमंत बिस्वा सरमा का ऐलान

Ratan Tata Electronic City: असम के जगीरोड स्थित इलेक्ट्रॉनिक सिटी का नाम बदल दिया गया है.

By ArbindKumar Mishra | March 4, 2025 7:26 PM
an image

Ratan Tata Electronic City: जगीरोड इलेक्ट्रॉनिक सिटी का नाम बदलकर रतन टाटा इलेक्ट्रॉनिक सिटी कर दिया गया है. इसकी घोषणा मंगलवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने की. असम की सरकार ने दिवंगत उद्योगपति को श्रद्धांजलि दी है. यह फैसला असम कैबिनेट की बैठक में लिया गया.

दो समझौतों को दी गई मंजूरी

कैबिनेट बैठक के बाद हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “आज, हमने दो समझौता ज्ञापनों को मंजूरी दे दी है, जिन पर असम में दो विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए एडवांटेज असम 2.0 में हस्ताक्षर किए गए थे – एक सिपाझार में और दूसरा तिनसुकिया में और विधेयक विधानसभा में पेश किए जाएंगे.”

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : छत्रपति शिवाजी के साम्राज्य में क्या ‘गोवा’ भी था शामिल! अब क्यों उठा विवाद

असम कैबिनेट ने कई विधेयकों को दी मंजूरी

कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “असम कैबिनेट ने आज कई विधेयकों को मंजूरी दी है, जिन्हें असम विधानसभा में पेश किया जाएगा, जिनमें कुछ नए विश्वविद्यालय शामिल हैं – शिवसागर विश्वविद्यालय, उत्तर लखीमपुर विश्वविद्यालय, नागांव विश्वविद्यालय, स्वाहिद कनकलता बरुआ राज्य विश्वविद्यालय, जगन्नाथ बरुआ विश्वविद्यालय, गुरुचरण विश्वविद्यालय और बोंगाईगांव विश्वविद्यालय। राज्य सरकार संशोधन विधेयक पेश करेगी ताकि कुलपतियों की जल्द नियुक्ति की जा सके. अब से असम में किसी भी निजी विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा मंजूरी की आवश्यकता होगी.”

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version